आरिफ नियाज़ी
रूडकी सिविल लाइन कोतवाली जल्द ही अब बेहद खूबसुरत अंदाज़ में दिखाई देगी। कोतवाली के चारों ओर हरे भरे पेड़ पौधे और दीवारों पर बाहर से आने वाले लोगों के लिए सलोगन लिखे नज़र आएंगे। नगर निगम की ओर से सिविल लाइंस कोतवाली में पहले शौचालय का निर्माण कराया गया था और अब कोतवाली परिसर में टीन शेड के साथ साथ पूरी कोतवाली में टाइल्स लगवाने का कार्य बड़ी तेजी के साथ चल रहा है।
अब आपको कोतवाली के अंदर कूड़े के ढेर, आवारा पशु और जल भराव भी नज़र नहीं आएगी। टाइल्स लगने के बाद कोतवाली में जल भराव की समस्या से भी जल्द निजात मिलेगी। लावारिस वाहनों को भी एक तरफ पहुंचा दिया गया है।कोतवाली को साफ सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य चल रहा है इसमें बड़ा सहयोग और योगदान कोतवाली प्रभारी राजेश शाह का बताया जाता है जिनके प्रयासों से कोतवाली जल्द ही खूबसूरत और क्लीन एंड ग्रीन नज़र आएगी।
इस बाबत सिविल कोतवाली के उपनिरीक्षक बारू सिंह चौहान ने बड़ी बेबाकी के साथ बताया कि नगर निगम की ओर से सिविल लाइन कोतवाली को सुंदर और स्वच्छ बनाये जाने के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें कोतवाली प्रभारी राजेश शाह का बहुत सहयोग है जिन्होंने अपना बेशकीमती समय इसके लिए निकाला है ।
उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले फरियादियों के लिए जगह कम पड़ रही थी जिसे देखते हुए अब कोतवाली में बाहर से आने वाले लोग भी बेहतर तरीके से अपनी बात पुलिस के सामने रख सकेंगे। दरोगाओं के बैठने के लिए भी अलग से जगह बनाई जा रही है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला