आरिफ नियाज़ी
भगवानपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है भगवानपुर पुलिस की मुस्तैहदी के चलते आखिरकार पुलिस हत्त्यारों तक पहुंचने में कामियाब रही। राहुल शर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस को 2 तमंचे 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
भगवानपुर थाने में हत्या की घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि 31 मार्च को विनोद पुत्र बिशम्बर शर्मा निवासी सिकंदरपुर द्वारा अपने पुत्र राहुल शर्मा की अज्ञात व्यक्ति गनशॉट से हत्या करने के संबंध में तहरीर दी गई थी।

इस पर भगवानपुर पुलिस ने केस दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर घटना के अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया था। बीती 6 अप्रैल को पुलिस ने अरुण पुत्र पवन निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल, हाल निवासी ईदगाह चौक मंगल विहार तीसरी गली रुड़की, मोहित पुत्र लोकेश निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल के संबंध में पूछताछ की गई तो अरुण ने बताया कि होलिका दहन वाले दिन डीजे बजाने को लेकर मोहित और राहुल का आपस मे विवाद हो गया था।
राहुल ने हम दोनों को गालियां देते हुए अपमानित भी किया था। उसी दिन उन्होंने राहुल की हत्या की पूरी योजना उन्होंने तैयार की थी।और अगले दिन मौका देखकर जब राहुल शराब पिए हुए था ओर होली खेलने के बाद घर के कमरे में अकेला बैठा था तभी मोहित ने अरुण को बताया कि राहुल अकेला है। जिसके बाद उसे गोली मार दी।
पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि तमंचे और कारतूस बंटी पुत्र सलेखचंद निवासी न्यू मार्केट थाना भगवानपुर सप्लाई करता है, जिसके पास आज भी कई हथियार मौजूद हैं। पुलिस टीम द्वारा बंटी को गिरफ्तार किया गया, तो उसके कब्जे से एक मस्कट 12 बोर बरामद की गई।
जिसके मुकदमें को अलग से पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, पुष्पेंद्र सिंह एसआई, चंद्रमोहन एसआई, संत सिंह जियाल एसआई, कांस्टेबल गीतम, ललित यादव, सुधीर चौधरी, विनोद कुमार व चालक लालचंद शामिल है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला