आरिफ नियाज़ी
एक तरफ जहां उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि केंद्र में भी भाजपा सरकार है ऐसे में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के लिए कलियर में कार्यकर्ता जुटाना बेहद मुश्किल काम हो रहा है आलम ये है कि आज भाजपा के स्थापना दिवस को लेकर कलियर के एक गैस्ट हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें गिने चुने पार्टी के पुराने कार्यकर्ता ही पहुंचे।
इस तरह कहा जा सकता है कि आज का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का पार्टी की स्थापना दिवस का कार्यक्रम कलियर के लोगों पर भी कोई खास छाप नहीं छोड़ पाया। हालांकि इतना ज़रूर है कि जब से अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी पाडलीगुज्जर गांव निवासी पूर्व प्रधान बहरोज़ आलम को सौंपी गयी है तब से उनकी टीम ने बेहतर कार्य किया है और मोर्चा के कार्यक्रम काफी सफल भी रहे हैं।
लेकिन आज के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम ने भीड़ के लिहाज से मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष को भी कहीं ना कहीं सोचने को मजबूर ज़रूर कर दिया होगा कि आखिरकार प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में कितनी भीड़ होनी चाहिए। इतना ही नहीं हमेशा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यक्रमो में पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री श्यामवीर सैनी भी मंच पर ज्यादातर दिखाई देते हैं इससे हिन्दू मुस्लिम एकता को तो बढ़ावा मिलता ही है साथ ही आगामी विधानसभा की पार्टी की तैयारी को भी बल मिलता है।
हैरत की बात ये है कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलियर विधानसभा तक ही महदूद होकर रह गए है उनके मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सबसे अधिक कार्यक्रम कलियर में ही आयोजित हुए हैं अध्यक्ष महोदय जब भी कलियर साबिर साहब की ज़ियारत करने पहुंचते हैं तो वो अपने कार्यकर्ताओं की बैठक करना नहीं भूलते लेकिन आज के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की संख्या ने पार्टी के नेताओं को भी सोचने पर मजबूर कर दिया होगा।
खास बात ये है कि ज़िले में अब जहां जल्द ही पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है तो वहीं जल्द ही विधानसभा चुनाव भी होने हैं ऐसे में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के लिए ये चुनाव एक चुनोती साबित हो सकते हैं वहीं इस बाबत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष बहरोज़ आलम ने दावा किया कि मोर्चा पहले से अधिक मज़बूत हुआ है
कलियर में होटल की तीसरी मंजिल पर कार्यक्रम था जहां सभी लोग पूरी तरह से नहीं पहुंच पाए जिसके चलते एक गोष्ठी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आगे के कार्यक्रमों में और अधिक मेहनत मोर्चा के कार्यकर्ता करेंगे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला