Jan Mudde

No.1 news portal of India

भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू,चेहरा बदलकर भी नहीं हो रहा प्रदेश का विकास-आप विधायक

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

भगवानपुर विधानसाभा के मानकपुर आदमपुर गांव में आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचे आम आदामी पार्टी के  दिल्ली विधायक प्रवीण सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही सिक्के के दो पहलूँ हैं। भाजपा सरकार ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है महंगाई की मार से जहां आम आदमी परेशान है वहीं देश का अन्नदाता आज आंदोलन करने के लिए सड़कों पर है लेकिन भाजपा सरकार को उनकी ज़रा भी कोई परवाह नहीं है।

उत्तराखंडमें आए दिन मूख्यमंत्री बदलना भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है। आप विधायक ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के मूख्यमंत्री को ज़रा भी विकास की कोई चिंता नहीं है मूख्यमंत्री फटी जीन्स पर बयान देने में मस्त हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले संगठन को मज़बूत  करने में जुटी है। युवाओं को पार्टी आगे बढ़ा रही है आज हर वर्ग के लोग आम आदमी पार्टी में तेज़ी के साथ जुड़ रहे हैं इस मौके पर आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष शारिक अफ़रोज़ ने कहा कि आज तक भाजपा और कांग्रेस सरकारों ने हिन्दू मुस्लिम का भय दिखाकर वोट हासिल किए जबकि उनके लिए कुछ नहीं किया आज उत्तराखंड के लोग भी अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

इस बार आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में परचम लहराएगा। इस मौके पर आप प्रतियाशी प्रेम सिंह  ने कहा कि  आम आदमी पार्टी तेज़ी से मजबूत हो रही है । आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है।

इस मौके पर  झबरेड़ा  से आप प्रतियशी राजू विराटिया ने भी अपने विचार रखे।इस मौके पर अजीतपाल, आप के वरिष्ठ नेता जितेंदमलिक,सुफियान,नदीम,चौधरी पंजाब सिंह,असलम,राव अकरम, देहरादून से सुधा पटवाल,राव तनवीर,दुष्यंत महारथी,विशाल कुमार  और कलीम अहमद आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369