आरिफ नियाज़ी
रुड़की नगर निगम में आउट सोर्स के कर्मचारी की सड़क पर अचानक गिरने से मौत हो गई जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बीटी गंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों के मुताबिक 24 वर्षीय रोहित पुत्र राजेंद्र पुरानी तहसील रुड़की का निवासी था जो शाम के समय सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए गया था
जैसे ही वह वापस लौटने लगा तो अचानक सड़क पर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई मर्तक रोहित रुड़की नगर निगम में टेंपो चालक के पद पर ठेकेदारी प्रथा के तहत कार्य कर रहा था जैसे ही रोहित की मौत की सूचना परिजनों को लगी तो परिवार में कोहराम मच गया देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही मृतक के परिजनों ने पीड़ित परिवार को सरकार से मुआवजा देने की मांग की है वही इस घटना से नगर निगम के मेयर गौरव गोयल भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा पूर्व मेयर यशपाल राणा आदि ने गहरा शोक प्रकट किया है इस बाबत एसपी देहात परविंदर सिंह डोभाल ने बताया कि मर्तक रोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला