आरिफ नियाज़ी
रूडकी में कांग्रेस को नई गति देने के लिए अब पार्टी के कई बड़े नेता बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं एक तरफ जहां पूर्व मेयर यशपाल राणा कांग्रेस पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन गुप्ता भी लोगों से कांग्रेस पार्टी से जुड़ने और उसे मज़बूत करने की अपील कर रहे हैं।
सचिन गुप्ता का दावा है कि 2022 के चुनाव में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी जिसे बनने से कोई नहीं रोक सकता । उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है जिसे अब जनता भी भली भांति समझ चुकी है। भाजपा सरकार में किसान से लेकर आम आदमी तक बेहद परेशान है बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है चारों तरफ हाहाकार मचा है देश का अन्नदाता आज अपने हक के लिए सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर है ऐसी सरकार का क्या फायदा।
सचिन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सब को रोजगार दिया लोग खुशहाल रहे कोई परेशान नहीं था सबसे अधिक विकास हुआ ये था कांग्रेस का सबका साथ सभी का विकास आज भाजपा सरकार ने लोगों के रोजगार को भी चौपट करके रख दिया है। देश की जनता आज जवाब मांग रही है मोदी सरकार से लेकर प्रदेश सरकार तक हर मोर्चे पर विफल साबित रही है।
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने कहा कि इस बार अगर पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो वो पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। रूडकी की जनता भी अब कांग्रेस के प्रतियाशी के लिए मन बना चुकी है आने वाले समय मे कांग्रेस को बूथ स्तर पर और अधिक मज़बूत करना ही उनका मकसद है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला