Jan Mudde

No.1 news portal of India

भगवानपुर के बालुपुर गांव का परिवार गंदगी की चपेट में, मकान में पड़ने लगी दरारें, तहसील प्रशासन बना बेखबर,जल्द सीएम से करेंगे शिकायत

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

देश में स्वच्छता अभियान पर भले ही  सरकार करोड़ों के भारी भरकम बजट खर्च करती हों लेकिन हकीकत कुछ और ही है। भगवानपुर के बालुपर गांव में एक परिवार ऐसा भी  है जिसका पक्का  मकान  गंदगी की  चपेट में आ चुका है। आलम ये है की आस पास  गंदगी जमा  होने से किसान के मकान में अब  बड़ी बड़ी दरारें आ चुकी हैं दीवारों पर पेड़ उगने लगे हैं जिससे परिवार को रहना दुभर हो गया है।

किसान योगेंद्र सिंह  को  डर है कि उसका   मकान  कभी भी गिर सकता है जिसमें कोई  हादसा  भी हो सकता है। किसान का आरोप है कि कई बार उसने इसकी शिकायत छोटे  बड़े  सभी  अधिकारियों से कि लेकिन  सिवाए कोरे आश्वासनों के कुछ हासिल नहीं हुआ। हालांकि मामला कोर्ट में भी विचाराधीन बताया जा रहा है।

दरअसल भगवानपुर के बल्लूपुर गांव निवासी किसान  योगेंद्र सिंह  का आरोप है कि उसके मकान के ठीक पीछे गांव की आबादी में कुछ ग्राम समाज की भूमि है जिस पर कुछ लोग गंदगी के ढेर लगा कर उस पर कब्जा करने में लगे हैं लेकिन हैरत की बात ये है की  गंदगी डालने का काफी विरोध करने के बावजूद भी उनका पड़ोसी मानने को   तैयार नहीं है।

वो सीएम पोर्टल से लेकर प्रधानमंत्री पोर्टल तक इसकी  शिकायत कर चुके हैं लेकिन प्रशासन उनके आदेश भी मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका अपने ही मकान में रहना दुभर हो गया है। वो पी पिछले लंबे समय से  मकान के पीछे भरी गंदगी को हटवाने  के लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन सभी अधिकारी उक्त भूमि को ग्राम समाज की बताकर कार्यवाही करने  से पीछे हट जाते  है।

उनके परिवार को अब  बीमारियों  ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। भगवानपुर प्रशासन भी  कुछ कार्यवाही नही कर पा रहा है हालात ऐसे ही रहे तो उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास पर पूरे परिवार के साथ जाना पड़ेगा। जहां वो अपनी समस्या को प्रमुखता से रखेंगे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369