आरिफ नियाज़ी
रूडकी एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनाव का मतदान आज शाम पांच बजे समाप्त हुआ। एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनाव में इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला जहां अध्यक्ष पद पर एडवोकेट चौधरी नीलू सिंह और एडवोकेट अतुल शर्मा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है तो वहीं सचिव पद पर राव नावेद अली एडवोकेट,अमरजीत मौर्या,संजय उपाध्याय,संदीप यादव जैसे अधिवक्ताओं में काटें का मुकाबला है।
तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट सरदार अमरजीत सिंह,बबलू गौतम एडवोकेट आमने सामने हैं।सह सचिव पद पर कुमारी नीलम एडवोकेट,नीरज चौहान और एडवोकेट यशवंत सिंह आर्य के बीच टक्कर है। रूडकी एडवोकेट्स एसोसिएशन का मतदान सुबह से ही एडवोकेट्स एसोसिएशन के कार्यालय में चल रहा है इस बार के चुनाव में अधिवक्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
एडवोकेट्स ऐसोसियेशन के कुल 647 अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। हालांकि एसोसिएशन के ऑडिटर के पद पर राव बिलावर एडवोकेट,और कोषाध्यक्ष के पर सुशील कुमार पाल एडवोकेट पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। चुनाव का परिणाम शाम सात बजे तक आने की संभावना है।
इस मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा, चुनाव आयुक्त दिनेश सिंह पंवार,सह चुनाव आयुक्त दीपाली त्यागी ने बताया कि इस बार के चुनाव में अधिवक्ताओं में मतदान को लेकर बेहद उत्साह है सुबह सवेरे से ही मतदान शांति पूर्वक तरीके से चल रहा है सभी अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।
इस मौके पर सुभाष चंद्र वर्मा एडवोकेट,सुशील कुमार थपलियाल एडवोकेट,तेज सिंह पुंडीर, मांगेराम एडवोकेट,कुंवर सिंह एडवोकेट,एडवोकेट दिनेश सिंह पंवार,जावेद एडवोकेट, मदनलाल एडवोकेट, मुकेश चौधरी एडवोकेट,रमनलाल एडवोकेट, राव मुन्फैत एडवोकेट, राव राशिद एडवोकेट,फखरुद्दीन अंसारी एडवोकेट,सुशील कुमार थपलियाल एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री तोमर आदि मौजूद रहे ।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला