आरिफ नियाज़ी
रुड़की हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोर कॉलेज के पास तेज रफ्तार टेंपो की चपेट में आने से बाइक सवार किसान गंभीर रूप से घायल हो गया हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कलियर पुलिस ने आनन-फानन में घायल परवश अली को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
फिलहाल पुलिस ने टेंपो चालक को हिरासत में ले लिया है पुलिस पूरे मामले की जानकारी में जुटी हुई है ।दरअसल हलवा हेडी गांव निवासी परवश आली अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद के यहां शादी समारोह में गए थे वहां से लौटते समय जैसे ही वह कलियर चौक पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे परवश अली गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि उनके दूसरे साथी को मामूली चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है टेंपो चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला