Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूडकी ब्लड बैंक में शहर के कई संगठनों द्वारा किया गया रक्तदान, मेयर गौरव गोयल ने कहा रक्तदान से बड़ी कोई सेवा नहीं

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रुड़की सिविल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में एक  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समर्पण जन कल्याण संगठन, शीतल छाया ट्रस्ट ,शहीद भगत सिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसाइटी, और आई एम ए  जैसे सामाजिक  संगठनों ने ब्लड कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान संगठन से जुड़े लोगों ने  100 से अधिक यूनिट ब्लड दान किया ।

रक्तदान को लेकर  लोगों में बेहद उत्साह दिखाई दिया इस दौरान ब्लड बैंक में पहुंचे नगर निगम के मेयर गौरव गोयल ने कहा कि  रक्तदान  से बढ़कर  कोई दान नहीं हो सकता आज जिस तरीके से रक्तदान में शहर के तमाम संगठनों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया है वह अपने आप में एक ऐतिहासिक कार्य है मेयर  गौरव ने कहा कि रक्तदान करने से काफी लोगों का जीवन बचाया जा सकता है और जरूरतमंदों को इसका लाभ भी मिलता है।

रक्तदान समय समय पर करते रहना चाहिए इससे काफी लोगों की जान बचाई जा सकती है उन्होंने रक्तदान में हिस्सा लेने वाले  सभी  सामाजिक संगठनों की सराहना करते हुए कहा कि उनके इस प्रयास से काफी लोगों को लाभ मिलेगा और काफी लोग रक्तदान करने के लिए आगे आएंगे।

इस मौके पर समर्पण जनकलयाण संगठन द्वारा रक्तदान करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।इस मौके पर नरेश यादव, प्रदीप गोयल, राज कुमार सोनकर ,अनिल महादेव ,शैलेश बंसल, शशिकांत अग्रवाल, सचिन पंडित, सुमित भारद्वाज, डॉ विनाश त्यागी, डॉ अंकुर सैनी, डॉ अंसल एरन, डॉक्टर संजीव अग्रवाल, डॉक्टर अरुण अनूप बंसल,डॉ अरुण,राहुल अरोड़ा संजय गर्ग,प्रशांत अग्रवाल,दीपांशु गुप्ता, संदीप गोयल, अर्पित गोयल ,गौरव आज़ाद,सतनाम सिंह अमरदीप सिंह और गौरव अरोड़ा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369