आरिफ नियाज़ी
रूडकी एक तरफ जहां उत्तराखण्ड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं तो वहीं हरिद्वार ज़िले में पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर चल रही है सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी का रूडकी ग्रामीण में अपना संगठन भी पूरी तरह से तैयार नहीं है ।कांग्रेस नेता भले ही 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में अपनी सरकार बनाने के लाख दावे कर रहे हो लेकिन हकीकत ये है कि अभी तक रूडकी ग्रामीण में कांग्रेस का संगठन भी पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाया है ।
आलम ये है कि रूडकी ग्रामीण के ज़िलाध्यक्ष से लेकर नगर पंचायतों के अध्यक्षों तक की अभी तक कोई घोषणा नहीं हो पाई है। हैरत की बात ये है कि आए दिन कांग्रेस के बड़े बड़े नेता रूडकी और हरिद्वार में आकर दावे करते रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद उनकी सरकार आने वाली है इसलिए चुनाव भी पूरी मज़बूती के साथ लड़ा जाएगा। लेकिन उन नेताओं को शायद ये मालूम नहीं है कि अभी कांग्रेस बूथ स्तर पर भी ठीक तरह से खड़ी नहीं हुई है जिस पार्टी का अभी संगठन भी पूरी तरह से खड़ा नही है वो पंचायत चुनाव हो या विधानसभा चुनाव उसमें जितने का कैसे दावा कर सकता है।
गौरतलब है कि हरिद्वार ज़िले में जल्द ही पंचायत चुनाव होने हैं जिसके लिए सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारी में जुटे हैं लेकिन रुड़की ग्रामीण में कांग्रेस का संगठन तैयार ना होने से लोगों में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। हालांकि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि अभी पार्टी का ग्रामीण का अध्यक्ष बनाने को लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही है लेकिन घोषणा कब होगी इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वहीं संगठन ना बनने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी मायूसी का आलम है अगर पार्टी जल्द ही अपना जिलाध्यक्ष और नगर पंचायतों की कमेटियां नहीं बनाई तो कांग्रेस को इसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।अ
देखना ये है कि कांग्रेस कब तक अपने अध्यक्षों की घोषणा करेगी या फिर बिना अध्यक्षों के ही कांग्रेस चुनाव में जाएगी। रूडकी ग्रामीण का अध्यक्ष ना बनने से कहीं ना कहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी मायूसी छाई हुई है। कुछ नेता तो अध्यक्ष बनने के लिए देहरादून से लेकर दिल्ली तक भी दौड़ लगा चुके हैं ।
हालांकि इस बाबत रूडकी कांग्रेस के ग्रामीण प्रभारी एवं पूर्व राज्य मंत्री याकूब सिद्दीकी का कहना है कि जल्द ही कांग्रेस संगठन पूरी मज़बूती के साथ नज़र आएगा और सभी नगर पंचायतों के अध्यक्षों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी उ
दावा किया कि बूथ स्तर पर कांग्रेस पहले से अधिक मज़बूत हुई है और पंचायत चुनाव हो या विधानसभा चुनाव कांग्रेस पूरी मज़बूती के साथ लड़ेगी।याकूब सिद्दीकी ने कहा कि आज जब देश का अन्नदाता अपने अधिकारों की मांग को लेकर सड़कों पर है तो ऐसे में देश की सरकार को बने रहने का भी कोई अधिकार नहीं है केंद्र सरकार को तीन काले कृषि कानून खत्म कर देने चाहिए। केंद्र और प्रदेश सरकार की नाकामियों को लेकर ही जनता इस बार कांग्रेस की सरकार बनवाएगी।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला