आरिफ नियाज़ी
रूडकी के ढंडेरा में नगला इमरती सहकारी समिति के चैयरमैन रवि राणा एवं महाराणा प्रताप स्कूल के प्रबंधक संजीव कुशवाहा के पिता एडवोकेट एडवोकेट योगेंद्र सिंह कुशवाहा का आज लम्बी विमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई स्थानीय लोगों के साथ साथ राजनीतिक दलों के नेता भी उनके आवास पर पहुंचने लगे हैं।

अशोकनगर क्षेत्रीय विकास परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने बताया कि योगेंद्र सिंह पुंडीर के प्राथिव शरीर को अन्तिम संस्कार हेतु उनके निवास से आज दोपहर 2बजे ढ़डेरा शमशान घाट ले जाया जायेगा। वहीं एडवोकेट योगेंद्र सिंह कुशवाहा की सुचना केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को लगी तो उन्होंने भी अफसोस ज़ाहिर करते हुए कहा कि योगेंद्र सिंह कुशवाहा एक बेहद मिलनसार और प्रमुख समाजसेवी भी थे जिनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता।
वहीं रूडकी भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा पूर्व मेयर यशपाल राणा , विधायक फुरकान अली, मेयर गौरव गोयल,कांग्रेस नेता उदय सिंह पुंडीर, पत्रकार अनिल पुंडीर, किसान नेता पदम सिंह रोड़, गुलशन रोड, नाज़िम अली ने गहरा दुख प्रकट किया है । गौरतलब है कि योगेंद्र सिंह कुशवाहा पिछले लंबे समय से शुगर के मरीज थे जिनका उपचार जौलीग्रांट के हॉस्पिटल में चल रहा था।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला