रुड़की सिविल लाइन्स स्थित एक ब्यूटी पार्लर के पांच वर्ष पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें ब्यूटी पार्लर की संचालिका अनम अंसारी द्वारा शहर की आर्थिक रूप से कमज़ोर पचास लड़कियों को ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा है।
इस मौके पर पहुंचे कलियर विधायक फुराकान अली ने कहा कि अनम अंसारी द्वारा ये एक बेहतर प्रयास है बढ़ते आधुनिक दौर में लड़कियां आत्मनिर्भर बनें और अपना स्वंय का रोजगार स्थापित करें इससे बेहतर कार्य कोई हो नहीं सकता उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र कलियर में आज भी काफी महिलाएं बेरोजगार हैं जिनके पास कोई रोजगार नहीं है अगर अनम अंसारी कलियर क्षेत्र में भी इस तरह से महिलाओं को ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण देंगी तो निश्चित तौर पर वहां की महिलाऐं भी रोजगार से जुड़ेंगी।

उन्होंने ब्यूटी पार्लर संचालिका अनम अंसारी की इस पहल का स्वागत किया उन्होंने कहा कि अनम अंसारी ने जिस कार्य की शुरुआत की है वो अपने आप मे काबिले तारीफ है।वहीं इस दौरान शहर के मेयर गौरव गोयल ने कहा कि आज शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ लड़कियां स्वरोजगार के क्षेत्र में भी कदम बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि समाज में जहां लड़कियां उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही है,वहीं वे स्वरोजगार के माध्यम से खुद का भार हल्का कर रही हैं।उन्होंने संचालिका को बधाई देते हुए कहा कि इनके द्वारा गरीब बच्चों को भी निशुल्क ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग की जा रही है,
जिससे समाज में आर्थिक रूप से अक्षम लड़कियों को इसका लाभ मिल रहा है और वह स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ रही हैं।अनम अंसारी ने कहा कि उनके द्वारा ऐसी लड़कियों को सैलून के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है,जो आर्थिक रूप से कमजोर है,किंतु स्वरोजगार के क्षेत्र में वह आगे आकर कार्य करना चाहती है।उन्होंने ऐसी लड़कियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का भी आह्वान किया।

इस अवसर पर इंजीनियर शमशाद अंसारी,मुख्तार अंसारी, ब्रांड अंबेसडर अंजुम गौर,बुशरा बानो,पूजा,अंकिता,सोनिया,नाजिया,सोनम,अमजद,दानिश मलिक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला