आरिफ नियाज़ी
रूडकी व्यापार मंडल के चुनाव में उस समय स्थिति तनावपूर्ण स्थिति हो गई जब एक व्यक्ति ने पूर्व मेयर यशपाल राणा को मतदान केंद्र में जाने से रोक दिया हंगामा बढ़ता देख पुलिस फोर्स भी मौके पर तैनात है हंगामा बढ़ता देख पुलिस कर्मियों के भी हाथ पैर फूल गए। लेकिन समय रहते पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को मतदान परिसर से बाहर कर दिया।
गौरतलब है कि रूडकी वगापार मंडल का आज सुबह से ही मतदान चल रहा है जिसमें अध्यक्ष पद पर चार और महामंत्री पदों पर दो प्रतियाशी चुनाव मैदान में हैं। हालांकि इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर हरदीप सिंह उर्फ सन्नी और अरविंद कश्यप के बीच मुकाबला है तो वहीं महामंत्री पद पर पटाखा व्यापारी कमल चावला और भाजपा नेता हर्षित गुप्ता के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है।

मतदान चार बजे तक चलेगा और मतों की गिनती पांच बजे से शुरू की जाएगी। लंबी लंबी लाइनों में लगे वयापारी अपनी बारी आने का इंतज़ार करते दिखाई दिए। इस दौरान जैसे ही पूर्व मेयर यशपाल राणा मतदान स्थल पर जाने लगे तो किसी व्यक्ति ने इसका विरोध किया जिसके बाद मेयर के समर्थक भड़क गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया मौके पर तैनात पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शांत किया।
इस दौरान भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि वयापरियों के चुनाव है ऐसे में विवाद नहीं होना चाहिए सभी व्यापारी शहर के सम्मानित हैं जिनसे किसी को भी कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर यशपाल राणा ने कहा कि उनका मकसद किसी तरह का कोई विवाद करना नहीं है सभी लोग शांतिपूर्वक मतदान कर रहे हैं।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला