आरिफ नियाज़ी
रूडकी के नगर निगम सभागार में महिला सशक्तिकरण विषय पर गोष्ठी और फूलों की होली मिलन समारोह का आयोजन मां भगवती गौ सेवा संस्थान द्वारा किया गया। इस अवसर पर कोरोना काल में सेवाएं देने वाली महिला पुलिस कर्मियों एवं अन्य महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने कहा कि होली मिलन जैसे कार्यक्रमों से आपसी सदभाव और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं प्रदेश के मूख्यमंत्री भी महिलाओं को लेकर उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि रूडकी में महिला पुलिस भी काफी बेहतर तरीके से कार्य कर रहीं हैं इतना ही नहीं जॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल भी अपने कार्यों को बेहतर तरीके से अंजाम दे रहीं हैं जिन्हें आज संस्था द्वारा सम्मानित किया गया है।

इस मौके पर रुड़की नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रश्मि चौधरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में तनुजा अधिकारी ने वंदना करके अपनी प्रस्तुति दी। इसके साथ ही प्रीति रश्मि प्रकृति आयुष ने वे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र, क्रीडा, पुलिसकर्मी, चिकित्सक, सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मी आदि क्षेत्रों में काम कर रही 60 महिलाओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
भगवती गो सेवा संस्थान रुड़की की अध्यक्ष पूर्व महिला आयोग सदस्य रश्मि चौधरी ने कहा कि महिलाओं ने कोरोना काल में प्रत्येक क्षेत्र में कोरोना वारीरियर्स के रूप में कार्य किया। उन्होंने कहा कि समय की मांग के अनुसार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए महिलाएं हर समय उपस्थित रहीं।महिला सशक्तिकरण पर विचार डालते हुए कहा कि आज के समय में महिलाऐं पुरुषों से आगे बढ़कर काम कर रही है और प्रत्येक क्षेत्र में जिस प्रकार से अपनी सेवाएं दी गई है वह बहुत ही सराहनीय है।
इस अवसर पर महिलाओं ने फूलों की होली खेली और एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पूनम कुमारी, रजनी जोशी,राखी दायमा, कुसुम जोशी,प्रभाकर पंत, जगदीश बहुगुणा, प्रकाश चंद्र पंत, महेश चंद्र, मनीष पंत, मनसा नेगी, हेमा बिष्ट, उषा,दीप्ति पंत,विदिशा, गीता,बीना, अंजू, रूपा, करुणा रैंकोंली, भावना पवार,प्रीति तोमर, परिणीता, शिवानी आदि उपस्थित रही।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला