रूडकी के झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से जारी है जिसके चलते भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के प्रयासों से सुनहरा स्थित शहीद वटव्रक्ष के सौंदर्यकरण का कार्य तेज़ी से शुरू हो चुका है।
जिसका निरीक्षण भाजपा विधायक प्रतिनिधि जगपाल सिंह तोमर, पार्षद सतीश शर्मा सोनू कश्यप, और सपना धारीवाल ने किया। गौरतलब है कि प्रदेश के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के प्रस्ताव पर सुनहरा स्थित शहीद स्थल के सौन्द्रीयकरण के लिए साढ़े 15 लाख की धनराशि स्वीकृत की थी जिसका काम अब तेज़ी से शुरू हो चुका है।

मूख्यमंत्री और भाजपा विधायक देषराज के इस प्रयास का क्षेत्र के लोगों ने भी आभार जताया है। गौरतलब है कि सुनहरा वट व्रक्ष पर अंग्रेजी हकूमत ने जमकर कहर बरसाया था अंग्रेजों ने सैंकड़ो से अधिक लोगों को पेड़ पर लटकाकर फांसी पर चढ़ा दिया था जिसमें कुंजा बहादुरपुर के स्वतंत्रता सेनानी राजा विजय सिंह तथा उनके सेनापति कल्याण सिंह को भी अंग्रेज़ो ने फांसी पर लटका दिया था जिसके बाद आज़ादी की चिंगारी और भड़क गई थी।
सुनहरा में इस वटवृक्ष पर हर साल सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधि और स्वत्नत्रता सेनानी बड़ी संख्या में पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं ।भाजपा विधायक देशराज भी इस वट वृक्ष के सौन्द्रीयकर्ण के लिए बेहद गंभीर थे जिन्होंने इसके लिए पूर्व मूख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से घोषणा भी कराई थी जिसका कार्य तेजी से शुरू हो चुका है।
वहीं इस बाबत पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश शर्मा ने बताया कि झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल क्षेत्र के विकास को लेकर बेहद गंभीर हैं जिसके परिणाम भी नज़र आ रहे हैं अब सुनहरा वटव्रक्ष सहीद स्थल का सौंदर्यकरण किया जा रहा है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला