आरिफ नियाज़ी।
भगवानपुर तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस के दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों और फरियादियों की भारी भीड़ देखने को मिली। तहसील दिवस में कुल 35 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त हुईं, जिनमें से प्रशासन की तत्परता के चलते 11 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।
तहसील दिवस में आई शिकायतों में प्रमुख रूप से जमीनों की पैमाइश, अंडरपास से जुड़ी समस्याएं, जमीनों पर अवैध कब्जे, राशन कार्ड, जलभराव, वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, बिजली आपूर्ति व बिल से जुड़ी समस्याएं सहित अन्य जनसमस्याएं शामिल रहीं। कई मामलों में फरियादियों ने वर्षों से लंबित समस्याओं को लेकर प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखी।
कार्यक्रम के दौरान भगवानपुर के उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी तहसीलदार दयाराम सहित राजस्व, विद्युत, जल संस्थान, पूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि तहसील दिवस का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी समाधान करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन शिकायतों का निस्तारण मौके पर संभव नहीं हो सका है, उनका समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को अनावश्यक रूप से तहसील के चक्कर ना लगाने पड़ें।





More Stories
मदरसा इस्लामिया अरबिया सईदिया रायपुर में जश्न का माहौल,हाफिज़-ए-कुरान बच्चों की दस्तारबंदी,मदरसे की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों का हुआ भव्य सम्मान।
रूड़की: दो पक्षो का विवाद शांत करना आतिफ़ क़ो पड़ा भारी, लिया हिंसक रूप, दर्जनों युवकों ने मकान पर बोला हमला, मीटर और स्कूटी पर बरसाये लाठी डंडे।
रूड़की के वरिष्ठ पत्रकार ईश्वर चंद की माता ज्ञानवती देवी का निधन, शोक की लहर।