आरिफ नियाज़ी।
लंढोरा कस्बे का समूचा निकासी जल थितोला गांव के आसपास स्थित खेतों में जमा होने से ग्रामीणों और किसानों में भारी रोष व्याप्त है। जलभराव के कारण फसलों को नुकसान पहुंच रहा है और खेत खलिहान तालाब में तब्दील हो गए हैं, जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों द्वारा इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार तहसील प्रशासन से शिकायत की जा चुकी थी। शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए आज नायब तहसीलदार यूसुफ अली लंढोरा नगर पंचायत पहुंचे और मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली और आश्वासन दिया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा।
गौरतलब है कि लंढोरा कस्बे की निकासी का तमाम पानी कस्बे से बाहर खेत-खलिहानों में बह रहा है, जिससे आसपास के किसानों की खेती बुरी तरह प्रभावित हो रही है। यद्यपि यह क्षेत्र नगर पंचायत के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता, इसके बावजूद लंढोरा नगर पंचायत चेयरमैन डॉ. नसीम ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता की है।
प्रशासनिक स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार तक इस समस्या का कोई ठोस समाधान निकल आएगा। ग्रामीणों को अब राहत की उम्मीद बंधी है।





More Stories
19वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने अजमेर शरीफ की आध्यात्मिक आवाज़ का किया प्रतिनिधित्व।
लंढोरा में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला, चाचा की दबंगई से दहशत में पूरा परिवार, किशोरी ने छोड़ी पढ़ाई।
सड़क हादसे में मौत का मंज़र,भीषण टक्कर में तीन की मौत।