आरिफ नियाज़ी।
हरिद्वार/रुड़की।नगर के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी रहे स्व०वेद प्रकाश चौहान की दूसरी पुण्य तिथि पर श्रवणनाथ नगर स्थित एक भवन में श्रद्घांजलि सभा का आयोजन किया गया,जिसका संचालन वरिष्ठ पत्रकार रजनीकान्त शुक्ला द्वारा किया गया।इस मौके पर श्रद्घांजलि सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रजनीकान्त शुक्ला ने कहा कि स्व०वेद प्रकाश चौहान ने ना केवल पत्रकारिता जगत में क्रांति पैदा की,बल्कि वे एक सच्चे व ईमानदान समाजसेवी व वरिष्ठ व्यापारी नेता भी थे।उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्घांजलि सभा में उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।आज यहां सैकड़ों लोगों की मौजूदगी यह प्रमाणित करती है कि उनके जाने के दो वर्ष बाद भी लोगों में उनकी आत्मयीता कितनी गहरी थी,वहीं प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने अपनी ओर से श्रद्घासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व०वेद प्रकाश चौहान कलम के सच्चे सिपाही थे।उनकी बेबाक लेखनी को सभी पसंद किया करते थे।पत्रकारिता जगत में उन्होंने अपनी लेखनी,निर्भीकता व निष्पक्षता को अहमित देते हुए गरीब,असहाय व जरूरतमंदों की सेवा करते हुए समाज को सही दिशा देने का कार्य भी किया।प्रेस क्लब महामंत्री दीपक मिश्रा ने श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय वेद प्रकाश जीवन पर्यंत अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को जागरूक करने का काम करते रहे।सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने में भी उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई।वरिष्ठ पत्रकार राहुल वर्मा ने कहा कि दस जनवरी 2024 को वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश चौहान ने अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर प्रभु के चरणों में लीन हो गए थे।वह गरीबों व असहायों के मसीहा के रूप में भी जाने जाते थे,वहीं उन्होंने अपनी सच्ची व निर्भीक कलम से कई गंभीर मुद्दों को शासन,प्रशासन व सरकार में उठाया था,जिनको आज भी बड़े ही सम्मान व एक ईमानदार,निर्भीक व सच्चे कलम के सिपाही के रूप में जाना जाता है।इस मौके पर उनके जेष्ठ पुत्र वरिष्ठ पत्रकार व शहर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष संजय चौहान ने अपने पिताश्री स्व०वेदप्रकाश चौहान को श्रद्घासुमन अर्पित करते हुए कहा कि पिता जी जीवन पर्यंत अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को जागरूक करने का काम करते रहे।सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने में भी उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार संजय आर्य ने कहा कि स्व०वेदप्रकाश चौहान से बहुत कुछ सीखने को मिला।पत्रकारिता जगत में उन्हें बड़े ही सम्मान के साथ जाना व पुकारा जाता था। पत्रकारिता के साथ साथ वह व्यापार मंडलों में भी अहम भूमिका निभाते थे।उनकी बेबाक लेखनी व निष्पक्ष पत्रकारिता ने समाज को नई दिशा देने का कार्य भी किया।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रजत चौहान व ऋषभ चौहान ने संयुक्त रूप से कहा कि स्व०वेद प्रकाश चौहान ने हमें हमेशा सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया,साथ ही समाज के तौर तरीके सीखने के लिए कहा करते थे।आज हम पत्रकारिता में जो भी स्थान मिले वे उनके बताये मार्ग पर चलने से ही मिले हैं।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार संजय आर्य,मनोज सैनी, विष्णु शर्मा,सुनील दत्त पान्डे,सुनील तलवार,सतीश चौहान, शविकास चन्द्रा,शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर, राजीव शर्मा,वीरेन्द्र शर्मा, रामनाथ,सुरेश चौहान,चोखेलाल, राकेश चौहान,बलवीर सिंह चौहान, बाबूलाल,अर्पित, किशोर,मोनू,तपेश,सच्चिदानन्द भटट,अर्जुन,सूरज अरोड़ा,हर्ष शर्मा,विष्णु अरोड़ा, विक्की,सोनू,रिंकू, धर्मेन्द्र,विजय, वरूण, गणेश,पार्षद दीपक शर्मा,भोला दत्त जोशी,अमित अरोड़ा, हीरा,दीपांशु फतलानी,अशोक अरोड़ा,घनश्याम, रविश,मिन्टू,रोहताश सहित राजनैतिज्ञ,पत्रकार, व्यापारीगण व शासन-प्रशासन से गणमान्य लोगों ने आकर श्रद्घांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।