आरिफ़ नियाज़ी।
रुड़की।
एक तरफ जहाँ उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदेशभर में राजनीतिक संगठनों द्वारा आंदोलन तेज कर दिया गया है। वहीं इसी कड़ी में अंकिता क़ो इन्साफ दिलाने क़े लिए कांग्रेस पार्टी भी पूरी मजबूती के साथ सड़कों पर उतर चुकी है और इस संघर्ष को अंतिम मुकाम तक ले जाने का संकल्प दोहरा रही है।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने अपने आवास पर एक विशेष मुलाकात के दौरान कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने की यह लड़ाई कांग्रेस ने सबसे पहले शुरू की थी और पार्टी इसे अंत तक पूरी ताकत से लड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल एक राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा और न्याय से जुड़ा हुआ गंभीर प्रश्न है।
राजेंद्र चौधरी ने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड बंद को कांग्रेस का पूर्ण समर्थन रहेगा। उन्होंने समाज के सभी वर्गों—सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों तथा आम नागरिकों—से अपील की कि वे इस बंद में बढ़-चढ़कर भाग लें और अंकिता को न्याय दिलाने की इस मुहिम को मजबूती प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलती, तब तक कांग्रेस चैन से नहीं बैठेगी। कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रखेगी और सरकार पर न्याय सुनिश्चित करने के लिए लगातार दबाव बनाए रखेगी।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।