Jan Mudde

No.1 news portal of India

अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की लड़ाई में कांग्रेस मजबूती से मैदान में, उत्तराखंड बंद को पूर्ण समर्थन : चौधरी राजेंद्र सिंह एडवोकेट।

Spread the love

 

आरिफ़ नियाज़ी।
रुड़की
एक तरफ जहाँ उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदेशभर में राजनीतिक संगठनों द्वारा आंदोलन तेज कर दिया गया है। वहीं इसी कड़ी में अंकिता क़ो इन्साफ दिलाने क़े लिए कांग्रेस पार्टी भी पूरी मजबूती के साथ सड़कों पर उतर चुकी है और इस संघर्ष को अंतिम मुकाम तक ले जाने का संकल्प दोहरा रही है।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने अपने आवास पर एक विशेष मुलाकात के दौरान कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने की यह लड़ाई कांग्रेस ने सबसे पहले शुरू की थी और पार्टी इसे अंत तक पूरी ताकत से लड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल एक राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा और न्याय से जुड़ा हुआ गंभीर प्रश्न है।
राजेंद्र चौधरी ने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड बंद को कांग्रेस का पूर्ण समर्थन रहेगा। उन्होंने समाज के सभी वर्गों—सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों तथा आम नागरिकों—से अपील की कि वे इस बंद में बढ़-चढ़कर भाग लें और अंकिता को न्याय दिलाने की इस मुहिम को मजबूती प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलती, तब तक कांग्रेस चैन से नहीं बैठेगी। कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रखेगी और सरकार पर न्याय सुनिश्चित करने के लिए लगातार दबाव बनाए रखेगी।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369