आरिफ नियाज़ी।
भगवानपुर खंड कार्यालय की संयुक्त निरीक्षण टीम द्वारा क्षेत्र में विद्युत चोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते बिजली चोरों में हड़कंप मचा हुआ है आज। यह अभियान उप खंड अधिकारी पुहाना अंजीव कुमार राणा, उप खंड अधिकारी भगवानपुर सजल अटवाल के नेतृत्व में चलाया गया ।
संयुक्त निरीक्षण टीम में अवर अभियंता प्रमोद कुमार, संजीव कुमार, वसीम अहमद, विनीत कुमार, आशीष कुमार, विकास कुकरेती, शिवम सैनी तथा शेरपाल सहित अन्य लाइनमैन भी मौजूद रहे। टीम ने ग्राम मौलना, फकरेड़ी एवं दौड़बसी गांव में व्यापक स्तर पर विद्युत चेकिंग की।
चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने विद्युत चोरी करते हुए कुल 30 उपभोक्ताओं को पकड़ा। मौके पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण दर्ज किए गए तथा जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि विद्युत चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे विद्युत का उपयोग वैध कनेक्शन के माध्यम से ही करें और विभाग का सहयोग करें।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।