Jan Mudde

No.1 news portal of India

भगवानपुर क्षेत्र में विद्युत विभाग का सघन चेकिंग अभियान, 30 घरों में पकड़ी बिजली चोरी।

Spread the love

आरिफ नियाज़ी।
भगवानपुर खंड कार्यालय की संयुक्त निरीक्षण टीम द्वारा क्षेत्र में विद्युत चोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते बिजली चोरों में हड़कंप मचा हुआ है आज। यह अभियान उप खंड अधिकारी पुहाना अंजीव कुमार राणा, उप खंड अधिकारी भगवानपुर सजल अटवाल के नेतृत्व में चलाया गया ।
संयुक्त निरीक्षण टीम में अवर अभियंता प्रमोद कुमार, संजीव कुमार, वसीम अहमद, विनीत कुमार, आशीष कुमार, विकास कुकरेती, शिवम सैनी तथा शेरपाल सहित अन्य लाइनमैन भी मौजूद रहे। टीम ने ग्राम मौलना, फकरेड़ी एवं दौड़बसी गांव में व्यापक स्तर पर विद्युत चेकिंग की।

चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने विद्युत चोरी करते हुए कुल 30 उपभोक्ताओं को पकड़ा। मौके पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण दर्ज किए गए तथा जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि विद्युत चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे विद्युत का उपयोग वैध कनेक्शन के माध्यम से ही करें और विभाग का सहयोग करें।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369