आरिफ नियाज़ी।
रूड़की के रहीमपुर गांव में “डॉ भीम राव अम्बेडकर बहुउद्देशीय शिविर ” राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद हसीब ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देशानुसार हरिद्वार ज़िलें की तीन विधानसभाओं में यह अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों तक पहुँचाना तथा उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित करना है।

बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत सैकड़ों क्षेत्रवासियों को लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा कुल 70 समस्याएं दर्ज कराई गईं। आधार कार्ड, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, किसान सम्मान निधि, भूमि विवाद, अतिक्रमण, विद्युत विभाग के बिल, जलभराव, चकरोड़, नालियों की साफ-सफाई तथा राजस्व भूमि से संबंधित समस्याएं प्रमुख रहीं।

इनमें से लगभग 35 समस्याओं का मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया गया, जबकि शेष समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया।
शिविर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनीश गौड़,ग्राम. प्रधान प्रतिनिधि मो हसीब, खाद्य पूर्ती अधिकारी एम एस रावत, समाज कल्याण अधिकारी रूड़की संध्या शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी मोहम्मद इंतशार आदि बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।




More Stories
लंढौरा क्षेत्र में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, ईंट भट्टे पर भी हो रही थी बिजली चोरी, दो दर्जन से अधिक मामलों का हुआ खुलासा, मचा हड़कंप।
भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, डी एस ओ पचास हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार।
पाड़ली गुर्जर और आसफनगर में विजिलेन्स और ऊर्जा निगम की छापेमारी, 13 घर में मिली बिजली चोरी, तांसीपुर में बकाया बिल ना देने पर काटे गए कनेक्शन।