आरिफ नियाज़ी।
मंगलौर में अंकित हत्याकांड को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। हत्याकांड की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर पूर्व सी एम हरीश रावत मंगलौर पहुंचे जहाँ उन्होंने अंकिता हत्याकांड पर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। हरीश रावत ने कहा की भाजपा सरकार अपने वी आई पी क़ो बचाने में लगी है अब सरकार अपने अधिकारियो क़ो भी सामने ला रही है उनसे उलटे सीधे बयान जारी कराती है जबकि अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच हो और जो भी दोषी हैं उन पर कड़ी कार्यवाही हो। उन्होंने कहा की भाजपा के राज में बेटिया सुरक्षित नहीं हैं सरकार क़ो इस मामले में सख्त कार्यवाही करनी चाहिए ताकि अंकिता के हत्यारों क़ो सख्त से सख्त सजा मिल सके।कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार जात्ति, नगर पालिका अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी,राव शेर मोहम्मद, राव आफाक, शमशाद चेयरमैन, रूड़की महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट, जितेंद्र चौधरी, सचिन चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार की देर शाम कस्बे में एक विशाल कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, समर्थक और नगर पालिका के सभी सभासद मौजूद रहे।
कैंडल मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अंकित हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की जोरदार मांग की। हाथों में मोमबत्तियां लेकर चल रहे लोगों ने मृतक अंकित को श्रद्धांजलि अर्पित की और न्याय दिलाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर विधायक काजी निजामुद्दीन ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटियां अब सुरक्षित नहीं हैं और भाजपा से जुड़े लोग मासूम बेटियों को निशाना बना रहे हैं, जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।
विधायक ने कहा कि सरकार आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है, जबकि पीड़ित परिवार को अब तक न्याय नहीं मिला है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही अंकित हत्याकांड की सीबीआई जांच नहीं कराई गई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन को और तेज करेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी ने भी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता का भरोसा न्याय व्यवस्था से उठता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कैंडल मार्च सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि न्याय की लड़ाई है, जिसे अंतिम सांस तक लड़ा जाएगा।
कैंडल मार्च के दौरान पूरा मंगलौर कस्बा सरकार विरोधी नारों से गूंज उठा। लोगों में आक्रोश साफ तौर पर देखने को मिला। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मांग की कि अंकित हत्याकांड की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराई जाए और दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता मीर हसन राव प्रवेज़,नगर पालिका अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी पूर्व अध्यक्ष चौधरी इस्लाम एहसान सभासद अफजल सभासद परवेज नंबरदार सभासद शहजाद सभासद विपिन जैन सभासद ज़हीर खांन,सभासद शमीम अंसारी, अय्यूब अंसारी, बाबू मुंबईया सभासद, बाबू सभासद, इक़बाल, मोहम्मद इक़बाल, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।




More Stories
लंढौरा क्षेत्र में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, ईंट भट्टे पर भी हो रही थी बिजली चोरी, दो दर्जन से अधिक मामलों का हुआ खुलासा, मचा हड़कंप।
भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, डी एस ओ पचास हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार।
पाड़ली गुर्जर और आसफनगर में विजिलेन्स और ऊर्जा निगम की छापेमारी, 13 घर में मिली बिजली चोरी, तांसीपुर में बकाया बिल ना देने पर काटे गए कनेक्शन।