Jan Mudde

No.1 news portal of India

इक़बालपुर चीनी मिल बंद होने से 16 माह से कर्मचारियों क़ो पड़े वेतन के लाले, ज़ोरदार प्रदर्शन,भाकियू रोड़ और आजाद समाज पार्टी का मिला समर्थन।

Spread the love

आरिफ नियाज़ी।

इक़बालपुर चीनी मिल के बंद होने से मिल कर्मचारियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। लंबे समय से वेतन ना मिलने से आक्रोशित कर्मचारियों ने शनिवार को चीनी मिल परिसर के भीतर ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने मिल मालिक और मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की।
धरने पर बैठे कर्मचारियों को भारतीय किसान यूनियन (रोड़) और आज़ाद समाज पार्टी का भी पूरा समर्थन मिला। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें पिछले 16 महीनों से वेतन नहीं दिया गया है, जिसके चलते उनके सामने भयंकर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि चीनी मिल से संचालित स्कूल भी बंद हो गया है और कर्मचारियों के बच्चे घर बैठने को मजबूर हैं।


कर्मचारियों ने भावुक होते हुए कहा कि वेतन न मिलने के कारण परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। कई कर्मचारी कर्ज में डूब चुके हैं और जीवन यापन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। गुस्साए कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब सहनशक्ति की सीमा समाप्त हो चुकी है और यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन आत्महत्या जैसे कदम उठाने की नौबत आ सकती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी मिल मालिक और मिल प्रबंधन की होगी।


भारतीय किसान यूनियन (रोड़) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड़, यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष सचिन टोडा और आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने भी आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी। भाकियू (रोड़) के नेताओं ने कहा कि यदि शीघ्र ही कर्मचारियों का बकाया वेतन नहीं दिया गया तो संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होगा और आंदोलन को व्यापक स्तर पर ले जाया जाएगा।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला गन्ना अधिकारी (डीसीओ) कपिल मोहन और उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ और किसान नेता सचिन रोड़ ने कर्मचारियों की ओर से एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कर्मचारियों के बकाया वेतन का शीघ्र भुगतान कराने की मांग की गई।
इस दौरान एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी और डीसीओ कपिल मोहन ने चीनी मिल मालिक से फोन पर वार्ता कर मामले को गंभीरता से लिया और कर्मचारियों को सोमवार तक समाधान का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन इस पूरे प्रकरण पर नजर बनाए हुए है और कर्मचारियों के हितों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन के आश्वासन के बाद मिल प्रबंधन क्या कदम उठाता है, या फिर कर्मचारियों का यह आंदोलन और उग्र रूप लेता है।इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा, पूर्व प्रधान प्रवेज़ अहमद, नाज़िम अली के साथ साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369