आरिफ नियाज़ी।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को पूरे जोर-शोर से उठाया। बैठक में बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने सड़कों, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल निकासी, ग्रामीण संपर्क मार्ग, स्ट्रीट लाइट, आवास तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से रखा।
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सभी जिला पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता में है और उठाई गई समस्याओं के समाधान के लिए ठोस व त्वरित कदम उठाए जाएंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि बोर्ड बैठक का मुख्य उद्देश्य गांव-गांव तक विकास की योजनाओं को प्रभावी ढंग से पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में सदस्यों द्वारा रखी गई सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया है और संबंधित विभागों द्वारा समाधान का भरोसा दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों में तेजी देखने को मिलेगी।
किरण चौधरी ने कहा कि जिला पंचायत गांवों के विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि बीते कुछ समय में ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार से ना केवल गांव मजबूत हुए हैं, बल्कि शहरों पर बढ़ते दबाव में भी कमी आई है। अब लोग शहरों की बजाय गांवों की ओर लौटने लगे हैं, क्योंकि गांवों में भी शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी आई है। गांवों में स्कूलों का सुदृढ़ीकरण, अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों का विस्तार तथा सड़कों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार हो रहा है।
बैठक में जिला पंचायत के सभी सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक के अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए और विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।




More Stories
कलियर में युवक का अपहरण कर बर्बर मारपीट, 9 आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।
लंढौरा क्षेत्र में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, ईंट भट्टे पर भी हो रही थी बिजली चोरी, दो दर्जन से अधिक मामलों का हुआ खुलासा, मचा हड़कंप।
भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, डी एस ओ पचास हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार।