Jan Mudde

No.1 news portal of India

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण टीम की बड़ी कार्यवाही,अवैध कालोनियों पर चला जमकर बुलडोजर

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने में जुटा है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए रुड़की क्षेत्र के अन्तर्गत माधोपुर नया बाईपास के पास सलीम खान द्वारा 10 से 11 बीघा भूमि क्षेत्रफल में कराई जा रही थी जिसके चलते अवैध प्लाटिंग को प्राधिकरण की टीम द्वारा मौके पर धवस्त कर दिया गया।

इसके अलावा 4 अवैध कॉलोनियों पर भी प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की है जिसमे परवेज आलम द्वारा माधोपुर नया बाईपास पर15 से 16 बीघा भूमि पर, जावेद आदि द्वारा 10 से 12 बीघा व अन्य दूसरी भूमि पर 11 से 12 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया है। ध्वस्तीकरण का अभियान जारी रखते हुए आरिफ महफूज द्वारा एक्सा फार्मा के बगल में इकबालपुर रोड़ पर 10 से 12 बीघा भूमि पर करायी जा रही प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया है।

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता डी एस रावत ने बताया की समस्त अनाधिकृत विकास कार्यों को ध्वस्त करने से पूर्व अवैध निर्माणकर्ताओं को सुनवाई के पर्याप्त अवसर प्रदान किया गया था निर्माण नही रोकने की दशा में समस्त अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए उसके उपरांत ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई गई।प्राधिकरण की अवैध निर्माण को ध्वस्त किये जाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369