आरिफ नियाज़ी
उत्तराखंड में यूसीसी बिल लागू होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है पार्टी कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों और पटाखों से मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत कर रहे हैं ।इस मौके पर भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सौरभ भूषण शर्मा के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के बिल पास होने पर सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई वितरित कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि हिंदुस्तान के विकास में समान नागरिक संहिता बिल मिल का पत्थर साबित होगा सबको समानता का अधिकार इसी कानून के द्वारा प्राप्त हो पाएगा आने वाले समय में आप लोगों को देखने को मिलेगा कि यह कानून अन्य प्रदेशों में भी वहां की सरकारी लागू करेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो चुनाव से पहले जनता से वायदा किया था उसे उन्होंने पूरा किया है यह कानून बनाकर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की जनता का दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा की यूसीसी समय की मांग थी आज वह समय आ गया है जब सबको समान अधिकार हमारे संविधान के द्वारा प्रदान किए जाएं इसी के मध्य नजर यह कानून उत्तराखंड सरकार अपने नागरिकों के लिए लाई है।
इस अवसर पर सुनील चौहान, प्रवीण कुमार, अंकित चौधरी, श्रीमती निशु,कुमारी वंदना ,कुमारी मानसी, विशाल सैनी, जितेंद्र रावत, मांगा हसन आदि उपस्थित रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला