Jan Mudde

No.1 news portal of India

कलियर शरीफ दरगाह के खादिम मीर हसन का निधन,हार्ट अटैक से हुआ निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

कलियर शरीफ दरगाह के खादिम और पत्रकार सरवर साबरी के पिता मीर हसन का आज सुबह सवेरे हार्ट अटैक से निधन हो गया। मीर हसन के निधन से कलियर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।मीर हसन बड़े ही मिलनसार और साबिर साहब की दरगाह के खादिम थे जो लंबे समय से बिना किसी वेतन के दरगाह की रस्मों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे।

उनके निधन की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो उनके आवास पर भीड़ जुट गई।उनके निधन पर कलियर शरीफ साबिर साहब की दरगाह के सज्जादा नशी शाह मंजर एजाज़ साबरी उर्फ अलीशा मियां ने भी गहरा शोक प्रकट किया है।अलीशा मियां ने कहा की मीर हसन की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।

उन्होंने कहा की मीर हसन बहुत ही सरल स्वभाव और साबिर साहब के बेहद चाहने वाले थे। मीरहसन के जनाज़े की नमाज़ बाद नमाज़ ईशा होगी। पंजाब हरियाणा,दिल्ली और अन्य प्रदेशों में भी मीर हसन के काफी मुरीद हैं। मीर हसन लंबे समय से दरगाह के खास खादिम बाबा जिलानी के मुख्य खादिमों में भी शुमार थे।

जिलानी बाबा के मीर हसन सबसे वफादार खादिम रहे बिना किसी लालच के उन्होंने लंबी सेवा की।दरगाह के निशुल्क सेवादार रहते मीर हसन ने साबिर साहब की दरगाह में आने वाले सभी जायरीन की बढ़चढकर कर खिदमात को अंजाम दिया।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369