आरिफ नियाज़ी
हरिद्वार जाते समय नारसन पहुंचे पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना का गुर्जर समाज के सैंकड़ों लोगों ने फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया इस दौरान अवतार सिंह भड़ाना स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज के जन्म दिन के अवसर पर हरिद्वार जाते समय नारसन के एक होटल में कुछ देर के लिए रुके थे जहां उनका स्वागत किया गया।
हरिद्वार में सोमवार को वह हेलीकॉप्टर से कैलाशनंद के आश्रम पर पुष्पवर्षा कर उनका जोरदार स्वागत भीं करेंगे।इस दौरान अवतार सिंह भड़ाना ने कहा की आज हिंदू धर्म पर गर्व है जिन्हें अयोध्या में लंबे समय बाद 22जनवरी को ऐतिहासिक दिन देखने को मिलेगा जहां पूरा देश रामलला के दर्शन करेंगे।उन्होंने कहा की अभी वह किस पार्टी से और कहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अभी यह तय नहीं है उनके चाहने वाले पंजाब से लेकर कश्मीर,उत्तराखंड,यूपी और कन्याकुमारी तक मौजूद हैं उन्हें लोगों का हमेशा भरपूर प्यार और समर्थन मिलता रहा है।
भड़ाना ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की उन्होंने हमेशा किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से लड़ा है और उन्होंने मोदी सरकार में भी किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से रखा था जिसके चलते सरकार किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार भी कर रही है।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की अभी वह किस पार्टी और कहां से चुनाव लड़ेंगे यह अभी तय नहीं हुआ है उन्होंने कहा की पीओके भी हमारा था राम राज आने के बाद हमारे हिस्से में आ जाएगा और देश प्रगति करेगा।
भड़ाना ने कहा की आज भी देश की सेना कश्मीर में डटी है वह किसान के दर्द को बखूबी समझते हैं पार्टी से ऊपर उठकर किसानों की बात को रखते हैं।मोदी जी और योगी जी से जनता को काफी उम्मीदें हैं नए साल् पर सभी पूरी होंगी।भड़ाना ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की पार्टी और दल से ऊपर उठकर हरिद्वार की अवाम उन्हे बेपनाह प्यार करतीं है हरिद्वार धर्म नगरी में उन्हें पहुंचकर बेहद शांति मिलती है।अवतार सिंह भड़ाना अपने पूरे परिवार के साथ हरिद्वार पहुंच रहे हैं।
इस मौके पर गुर्जर मिलन समिति के दिनेश सिंह बीजोपुरा,सत्यवीर सिंह एडवोकेट, अध्यक्ष समिति वीरेंद्र सिंह अवाना,कैप्टन राजेंद्र सिंह,सुरेश कुमार अवाना,कोषाध्यक्ष चौधरी बालेश सिंह,आकाश अवाना,कुलदीप चौधरी, अंगरेश पंवार भागतोवाली,चौधरी जयदीप, प्रतिमा सिंघल, पत्नी सुदेश भड़ाना, उनकी बेटी खुशी भड़ाना, अंगरेश चौधरी,देवेंद्र टिकौला आदि बड़ी संख्या गुर्जर समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला