आरिफ नियाज़ी
मंगलौर विधानसभा में भले ही अभी उपचुनाव की कोई घोषणा ना हुई हो लेकिन कस्बे की राजनीति में आज एक नया मोड़ आ गया। । मंगलौर नगर पालिका के निवर्तमान चेयरमैन हाजी दिलशाद अहमद और डॉ शमशाद अहमद बसपा छोड़ अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ आज देर शाम कांग्रेस में शामिल हो गए।इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक एव कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काज़ी निजामुद्दीन और कांग्रेस के दर्जनों नेताओं का भारी भीड़ के बीच अपने आवास पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी ने कहा की मंगलौर की अवाम को अब तय कर लेना चाहिए की इस बार उपचुनाव हो या लोकसभा चुनाव इस बार कांग्रेस पार्टी को ही जिताना है।उन्होंने कहा की कस्बे की जनता अब बसपा और भाजपा को छोड़ कांग्रेस को मजबूत करना है। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राव आफाक ने कहा की काज़ी निजामुद्दीन हिंदू मुस्लिम के नेता हैं उन्होंने कहा की काज़ी निजामुद्दीन एक लीडर हैं जो विधानसभा में अपने क्षेत्र की और किसानों की आवाज को प्रमुखता से उठाते हैं आज काज़ी निजामुद्दीन कांग्रेस के बड़े नेता हैं आप को काज़ी निजामुद्दीन को विजई बनाकर विधानसभा में भेजना है।
इस दौरान कांग्रेस महानगर रुड़की के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा की भाजपा और बसपा दोनों एक ही पार्टी है जिनके बहकावे में इस बार नही। आना है।अगर आपने इस बार गलती कर ली तो सदियों तक मंगलौर की जनता पछताएगी। इस मौके पर डॉ शमशाद ने कहा की पिछला समय उनका बेहद मुश्किल दौर से गुजरा है लेकिन उन्हें खुशी इस बात की है की जो उनके साथी बुरे समय में साथ रहे वह आज भी उनके साथ हैं जिनके वह बेहद शुक्रगुजार हैं।
उन्होंने कहा की उन्होंने बसपा में रहते हुए कभी नफरत वाली राजनीति नहीं की आज पूरी मजबूती के साथ वह काज़ी निजामुद्दीन को वह समर्थन कर रहे हैं इंशाल्लाह आज वह काज़ी निजामुद्दीन और कांग्रेस के परिवार का वह आभार वयक्त करते हैं काज़ी जी को वह दिल से दुआ देते हैं और अब वह काज़ी निजामुद्दीन को अपना पूरा समर्थन देते हैं। इस मौके पर झबरेड़ा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा की कस्बे का विकास कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है उपचुनाव में काज़ी निजामुद्दीन को समर्थन करना है।
उन्होंने कहा की पिछली बार जो गलती हुई वह दुबारा नहीं होनी चाहिए डॉ शमशाद के परिवार का कांग्रेस में स्वागत है उन्हें पूरी उम्मीद है की डॉ शमशाद और दिलशाद अहमद के कांग्रेस में आने से पार्टी अधिक मजबूत होगी। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय सचिव काज़ी निजामुद्दीन ने अपने भाषण की शुरुआत एक शेर के साथ की। उन्होंने कहा की डॉ शमशाद के परिवार से उनका बेहद पुराना संबंध है उनके वालिद के समय से डॉ शमशाद घनिष्ठ संबंध था लेकिन कभी हालात कुछ और हो जाते हैं परिवार के सदस्यों के रास्ते भी अलग अलग हो जाते हैं ।
काज़ी निजामुद्दीन ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की उनका डॉ शमशाद से राजनीतिक विरोध तो था लेकिन ज़ाती विरोध कभी नहीं रहा । उन्होंने कहा की डॉ शमशाद जहां गए थे वहां उन्हें कुछ नहीं हासिल हुआ यहां तक की उनके समर्थक भी बेहद मायूस रहे। काज़ी निजामुद्दीन ने कहा की उन्होंने विधायक रहते हुए भी कभी नगर ल
पालिका की कोई राजनीति नहीं की कभी कोई दखल नहीं दिया। उन्होंने कहा की कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने भी इस परिवार को एक जुट करने के प्रयास किए। उन्होंने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा की आज हर वर्ग के लोग बेहद परेशान हैं लेकिन सरकार को इसकी जरा भी कोई चिंता नहीं है।
उन्होंने कहा की परिवार आज एक मंच पर आ चुका है।आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है कांग्रेस इस बार मंगलौर में नए आयाम स्थापित करेगी। इस मौके पर निवर्तमान चेयरमैन दिलशाद अहमद और डॉ शमशाद के साथ बड़ी संख्या में समर्थक कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर कांग्रेस के यासिर अराफात, परवेज आदि भी मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला