आरिफ़ नियाज़ी
झबरेड़ा के इकबालपुर के पास एक युवक पर आधा दर्जन लोगों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । मौके पर हंगामा बढ़ता देख अफरा तफरी मच गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के द्वारा घायल किसान को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ।जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर ऋषिकेश हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है फिलहाल किसान की हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल झबरेड़ा के खजुरी गांव निवासी किसान सलमान पुत्र यामीन आज बुधवार को अपनी ट्रैक्टर ट्राली से गन्ने लेकर गन्ना कोल्हू में गया था जैसे ही शाम के समय सलमान गन्ना कोल्हू में डालकर वापस लौटने लगा तो आरोप है कि इकबालपुर गांव के पास पहुंचने पर उसे आधा दर्जन युवकों ने घेर लिया और धारदार हथियार से उस पर जोरदार हमला बोल दिया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
आरोप है कि हमला इतना जबरदस्त था कि सलमान लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गया। इस हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के द्वारा घायल सलमान को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां से उसे सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सलमान की हालत को नाज़ुक देखते हुए हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर कर दिया है ।मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की एक बाइक को कब्जे में ले लिया है वहीं सिविल हॉस्पिटल पहुंचे घायल सलमान के परिजनों ने खजूरी गांव के उस्मान पुत्र इरफान आदि पर आरोप लगाया हैं
जिनके खिलाफ पुलिस ने तहरीर आधार पर जांच शुरू कर दी है। झबरेड़ा थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि फिलहाल घायल युवक को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है तो वही तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। हालांकि पुलिस को मौके से एक बाइक भी बरामद हुई है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला