आरिफ़ नियाज़ी
रुड़की के भंगेड़ी गांव में पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ जिसमें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमर अली गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आसपास के लोगों ने आनन-फानन में रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। दरअसल भंगेड़ी गांव में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पर हमला हुआ है। अमर अली इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
आरोप है कि पुराने पंचायत चुनाव को लेकर जावेद पुत्र शौकत अली,जमशेद पुत्र रशीद और अफजल पुत्र मुरसलीन ने उन पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया हंगामा इतना बढ़ा कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई हंगामे को देखते हुए भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई ।सूचना मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। वही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमर अली गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ।जहां उनका उपचार चल रहा है।
फिलहाल हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कहना है कि अमर अली की हालत खतरे से बाहर है उधर घायल अमर अली का कहना है कि पुराने पंचायत चुनाव को लेकर कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं जिसको लेकर उन पर जानलेवा हमला किया गया है ।उन्होंने भविष्य में भी आरोपियों से अपनी हत्या की आशंका जताई है ।वही फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला