रूड़कीं में भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पवार दिन रात मेहनत कर किसानों की आवाज बुलंद कर रहे हैं और उत्तराखंड में भी किसान सेना रात दिन मजबूती के साथ किसानों की समस्याएं उठाने का काम कर रही है इसी कारण किसानों की समस्याओं को लेकर किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसान आगामी 9 नवंबर को उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम कार्यालय का घेराव कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे
जिनमें कुछ मुख्य मांगे इस प्रकार है।गन्ना मिल द्वारा किसानों का बकाया भुगतान तुरंत कराया जाए,उत्तराखंड में गन्ना मिलों के द्वारा उत्तराखंड के बाहर का गन्ना खरीद पर रोक लगाई जाए,डेंगू बुखार की रोकथाम के लिए हर ब्लाक के हर गांव में प्रभावी कदम उठाए जाएं,राशन डीलरों द्वारा अवैध उगाही और पूरा राशन वितरित ना करने के संबंध में जिला स्तरीय जांच बैठाई जाए,-उत्तराखंड में बन रहे नेशनल हाईवे द्वारा जमीन अधिग्रहण के संबंध में किसानों को पूरे उत्तराखंड में एक समान मुआवजा दिया जाए,सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों से संबंधित योजनाओं की जानकारी के लिए जिले के हर गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाए,हरिद्वार जिले के जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत के चुनाव को जल्द से जल्द कराया जाए,
ब्लॉक भगवानपुर के ग्राम खजूरी में एक स्वास्थ्य केंद्र तथा खेल का मैदान हेतू जगह सुरक्षित कराई जा कर स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण तुरंत कराया जाए।
उपरोक्त सभी समस्याओं को लेकर किसान सेना उत्तराखंड आगामी 9 नवंबर को जिला मुख्यालय हरिद्वार का घेराव कर जिला अधिकारी हरिद्वार को ज्ञापन दिया जाएगा उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में किसान एकत्र होकर जिलाधिकारी हरिद्वार का घेराव करेंगे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला