आरिफ नियाज़ी
झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने सोहलपुर गाड़ा गांव में राज्य योजना से बनने वाली ढाई किलोमीटर मार्ग का आज उदघाटन किया ये मार्ग सोहलपुर गाढ़ा गांव से कमेलपुर और नन्हेड़ा तक लगभग 23 लाख की धनराशि से बनेगा।इस मौके पर भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र लगातार विकास की ओर अग्रसर है गांव गांव के पक्के मार्गों को मुख्य मार्गो से जोड़ा जाएगा।
विधायक ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में उन्होंने झबरेड़ा विधानसभा में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए हैं कोई गांव या कस्बा ऐसा नहीं है जहां के रास्तों को उन्होंने ना बनवाया हो।साथ ही उन्होंने कहा कि झबरेड़ा क्षेत्र में बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है गुणवत्ता में लापरवाही और खामियां मिलने पर सम्बंधित निर्माण एजेंसी और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री ने जो नारा दिया है की देश मे सबका साथ सबका विकास होना चाहिए उसी को लेकर वो भी आगे बढ़ रहे हैं। विकास कार्यों में उन्होंने किसी भी गांव में कोई भेदभाव नहीं किया और वो निरंतर विकास को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं।
इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनीस गॉड भाजपा मंडल अध्यक्ष तसव्वर अली रियासत अली सुलेमान मुजम्मिल हाफिज खुर्शीद पूर्व प्रधान पति शाहीन हाफिज खुर्शीद जितेंद्र बीडीसी ठेकेदार मुशर्रफ अली प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला