भगवानपुर के हबीबपुर नवादा गांव निवासी एक प्राइवेट कंपनी के सिविल इंजीनियर ने अपने ससुराल पक्ष पर लाठी डंडों से घर पर आकर मारपीट करने और जानलेवा हमले का गंभीर आरोप लगाया है। हबीबपुर नवादा गांव निवासी सिविल इंजीनियर ललित कुमार्ब का आरोप है की लॉकडाउन के चलते वो अपने परिवार के साथ गांव आया हुआ था इसी बीच उसने शाम के समय ड्रिंक कर ली जिसका उसकी पत्नी ने कड़ा विरोध किया और दोनों के बीच काफी विवाद हुआ लेकिन जब उसने अपनी पत्नी की एक नहीं सुनी तो उसने अप ने परिजनों को फोन पर जानकारी दे डालीं।
सूचना मिलते ही उसके ससुराल वाले गांव में पहुंचे और लाठी डंडों से उस पर हमला बोल दिया जिससे वो घायल हो गया । हंगामे और चीख पुकार की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए जिन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
सिविल इंजीनियर ललित कुमार का आरोप है कि आधा दर्जन ससुराल वालों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई फिलहाल उसने इमली पुलिस को तहरीर दे दी है ताकि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सके।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला