Jan Mudde

No.1 news portal of India

ग्रैड पे बढ़ाने की मांग कर रहे पुलिसकर्मियों के समर्थन में उतरे भाजपा व कांग्रेस दल के सांसद, विधायको ने सी एम को लिखा पत्र, पुलिसकर्मियों के हक में फैसला लेने की मांग की

Spread the love

देहरादून– उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर प्रदेश में पुलिस कर्मियों के समर्थन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बड़ी संख्या में विधायक आ गए हैं जिन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री से पुलिस कर्मियों को राहत देने की मांग की गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी सीएम को पत्र लिखते हुए साफ तौर पर कहा कि के छठे वेतनमान की सिफारिशें लागू होने के पश्चात पुलिस विभाग में वर्ष 2001 और 2002 में भर्ती पुलिस कर्मियों को 16 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण होने पर भी पुलिस आरक्षीयों को 4600 ग्रेड पर दिया जा रहा है। जिसके आधार पर 20 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण होने पर 4600 ग्रेड पे दिए जाने के आदेश दिए गए थे जो कि पूर्व के पुलिसकर्मियों को यथावत दिया भी गया है।

लेकिन वर्तमान में 2001 में भर्ती पुलिस कर्मियों को अक्टूबर माह में 20 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी 40 ग्रेड पे के स्थान पर 28 को ग्रेड पर प्रदान किया जा रहा है। इससे उत्पन्न हुई विसंगति से फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में आम जनमानस की सेवा में लगे पुलिसकर्मियों का मनोबल गिरना ठीक नहीं है क्योंकि वेतन विसंगति होने से फ्रंटलाइन वर्कर जिनके द्वारा पूर्ण काल में बगैर ड्यूटी शेड्यूल के ओवरटाइम और बिना अवकाश के लिए दिन रात को रोना से लड़कर हम सब के जीवन को सुरक्षित करने का जो प्रयास किए जा रहे हैं वह मनोबल गिर रहा है पुलिस वाले के अनुशासित बल है उनके द्वारा राज्य कर्मियों की भर्ती अपनी पीड़ा सार्वजनिक रूप से प्रकट नहीं की जा सकती है अतः आपसे अनुरोध है कि पुलिसकर्मियों सेवाओं को देखते हुए उनकी 20 वर्ड की संतोषजनक सेवा के पश्चात 46100 ग्रेड पर प्रदान किए जाने के संबंधित निर्देश देने की कृपा करें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ-साथ भाजपा सांसद माला, राज्य लक्ष्मी विधायक मुकेश कोली, विधायक प्रेम सिंह राणा, कांग्रेस विधायक ममता राकेश, बीजेपी विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक प्रीतम सिंह पंवार, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक चंदन राम दास, विधायक महेश सिंह नेगी, विधायक सुरेश राठौर, विधायक संजीव आर्य, विधायक पुष्कर सिंह धामी, विधायक उमेश शर्मा काऊ, विधायक राजकुमार ठुकराल ने पत्र लिखकर पुलिस कर्मियों को जल्द से जल्द राहत देने की मांग की है।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369