आरिफ नियाज़ी
खानपुर से भाजपा विधायक अपने पूरे परिवार के साथ आज ढंडेरा क्षेत्र में गली मोहल्लों का सैनेटाइज़ करते दिखाई दिए इस दौरान उनकी पत्नी रानी देवयानी और पुत्र कुंवर दिव्य प्रताप सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान पूरे क्षेत्र को चैम्पियन ने सैनेटाइज़ किया। इस मौके पर भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने कहा कि कोरोना काल मे देश बेहद नाज़ुक दौर से गुज़र रहा है ऐसे में लोगों की सुरक्षा करना उनका उनका भी फ़र्ज़ है।
चैम्पियन ने कहा कि उन्होंने इस महामारी को देखते हुए लंढोरा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को ज़रूरी उपकरण खरीदने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई है इतना ही नहीं खानपुर क्षेत्र के सरकारी अस्पताल काक वो मंगलवार को निरीक्षण करेंगे जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। चैम्पियन ने कहा कि कोरोना काल मे वो लोगों की सेवा के लिए हर समय तैयार हैं। आज रंगमहल लंढोरा में सैंकड़ो लोगों के कोविड टेस्ट कराये है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें घर से निकलते समय कोरोना से बचाव के सभी उपाय करें।चैम्पियन ने कहा कि कोरोना इस समय बेहद खतरनाक बीमारी बन चुकी है जिससे सावधान रहने की सख्त आवश्यकता है।इस दौरान भाजपा के युवा नेता पंकज सैनी भी मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला