Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूडकी जैन मिलन और अग्रवाल सभा द्वारा कोरोना वॉरियर्स के लिए सीएमएस को सौंपी गईं 500 पीपीई किट, कोरोना काल मे लोगों की कर रहे काफी मदद

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रूडकी एक तरफ जहां कोरोना काल मे तमाम सामाजिक संगठन  लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं वहीं जैन मिलन  रूडकी और अग्रवाल सभा द्वारा सिविल हॉस्पिटल को 500 पी पी किट वितरित की गई। ये किट कोरोना वारियर्स को दी जाएंगी जो दिन रात लोगों के बीच रहकर उनकी मदद करने में जुटे हैं। गौरतलब है कि कोरोना काल मे नगर की प्रमुख समाज सेवी संस्था जैन मिलन रुड़की एवं रुड़की अग्रवाल सभा के द्वारा निरंतर मानव सेवा के कार्य किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में आज जैन मिलन रुड़की एवं रुड़की अग्रवाल सभा के द्वारा सिविल अस्पताल के सीएम एस डॉक्टर संजय कंसल को उनके ऑफिस में  जाकर पी.पी.ई किट का वितरण किया । जैन मिलन एवम रुड़की अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों  द्वारा कोविड-19 की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली गई इसके अतिरिक्त  जैन मिलन एवम रुड़की अग्रवाल सभा द्वारा यह भी आश्वस्त किया गया की किसी भी तरह की आवश्यकता पड़ने पर जैन मिलन रुड़की एवं रुड़की अग्रवाल सभा सदैव सेवा के लिए तत्पर है तथा निरन्तर सेवा के कार्य करती रहेगी।

वैश्विक महामारी कोरोना की इस आपातकाल स्तिथि में भी जैन मिलन रुड़की एवं रुड़की अग्रवाल सभा के द्वारा अनेक सेवा कार्य किये जा रहे है जिसमे की  विशेष रूप से मिशन ऑक्सीजन के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन गैस, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन मीटर, ऑक्सीजन मास्क, भोजन दवाइयां इत्यादि बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर्स का भंडारण एवम वितरण अग्रवाल धर्मशाला रुड़की से  मनोज अग्रवाल, अनिल कुमार जैन, सत्येन्द्र गुप्ता के निर्देशन में किया जा रहा है।

ऑक्सीजन सिलेंडर्स की रिफिलिंग के लिए रवि शंकर डी एम हरिद्वार एवं जॉइंट मजिस्ट्रेट  नमामि बंसल  रुड़की ने मदद की जिसके लिए संस्थाओं के पदाधिकारी  उनका आभार वयक्त करते हैं। जल्दी ही ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर्स की भी व्यवस्था की जा रही है । डॉक्टर कंसल ने इन संस्थाओं के द्वारा निस्वार्थ सेवा के कार्यों की काफी  प्रशंसा की।

समस्त सेवा कार्यक्रम में जैन मिलन रुड़की के अध्यक्ष वीर सुभाष चन्द जैन(SBI) मंत्री वीर अमन कुमार जैन, संरक्षक वीर अनिल कुमार जैन (जय भारत), वीर प्रदीप जैन, वीर अरिंजय जैन आदि समस्त जैन मिलन परिवार एवं जैन समाज तथा रुड़की अग्रवाल सभा  के  अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री सी ए सत्येन्द्र गुप्ता , पंकज मित्तल, सुमित अग्रवाल,  शरद गुप्ता,  रुचिर गुप्ता,  ए सी धीमान तथा समस्त सदस्यों के द्वारा निःस्वार्थ सेवा में योगदान दिया जा रहा है।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369