आरिफ नियाज़ी
उत्तराखंड सरकार भले ही कोविड महामारी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लाख दावे कर रही हो लेकिन झबरेड़ा कस्बे में ये दावे पूरी तरह से खोकले साबित हो रहे हैं। आलम ये है कि झबरेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज तक भी कोई चिकित्सक तैनात नहीं है यहां तक कि कोरोना जैसी माहमारी से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में कोई पुख्ता इंतजाम भी नहीं किये गए हैं।
हैरत की बात ये है कि अस्पताल में मरीज़ों के लिए ना तो कोई ऑक्सीजन और ना ही कोई बैड की सुविधा है जिससे मजबूर होकर क्षेत्र के लोगों को रूडकी और सहारनपुर आदि शहरों का रुख करना पड़ रहा है जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।आज प्रदेश के राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द भी अचानक झबरेड़ा पहुंच गए जहां उन्होंने झबरेड़ा के पीएचसी सैन्टर का बारीकी से निरीक्षण किया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इतना ही नहीं अस्पताल में खामियां मिलने पर उन्होंने ज़िले के सीएमओ डॉक्टर शंभु कुमार झा को जमकर फटकार भी लगाई और तत्काल पीएचसी पर डॉक्टर तैनात करने, ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने और पांच बैड की व्यवस्था करने के सख्त निर्देश भी दिए।गौरतलब है झबरेड़ा और उसके आसपास के गांव के ग्रामीण पिछले लंबे समय से झबरेड़ा नगर पंचायत चैयरमैन चौधरी मानवेन्द्र सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक ना होने और समय पर उपचार ना मिलने की शिकायत करते आ रहे थे जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया।
दरअसल रूडकी के बाद आज राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद झबरेड़ा नगर पंचायत चैयरमैन चौधरी मानवेन्द्र सिंह के साथ झबरेड़ा पहुंचे थे । जैसे ही राज्य मंत्री झबरेड़ा पहुंचे तो चैयरमैन चौधरी मानवेन्द्र सिंह सबसे पहले उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए जहां उन्होंने अस्पताल में कोई सुविधा ना होने की शिकायत की ।इस दौरान राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द को झबरेड़ा नगर पंचायत चैयरमैन ने अवगत कराया कि कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ना कोई डॉक्टर है और ना ही कोरोना जैसी माहमारी से निपटने के लिए कोई इंतज़ाम हैं यहां तक कि बैड से लेकर कोई भी ऑक्सीजन सिलेंडर तक उपलब्ध नहीं है आज अस्पताल पूरी तरह से लावारिस और बदहाल बना हुआ है।
बाहर से आने वाले लोगों का कोई उपचार तक नहीं हो रहा है । जिसके बाद राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने मौके पर मौजूद सीएमओ डॉक्टर शंभु कुमार झा से झबरेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी का नाम पूछा तो सीएमओ सकपका गए वो अस्पताल के प्रभारी का नाम तक भी नहीं बता पाए। राज्य मंत्री ने इस दौरान सीएमओ को जमकर फटकार लगाते हुए सोमवार तक अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध कराने ऑक्सीजन सिलेंडर और पांच बैड लगाने के सख्त निर्देश दिए।इस मौके पर रूडकी मेयर गौरव गोयल भी मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला