आरिफ नियाज़ी
चौथे चरण के वैक्सीन लगवाने के लिए नगर पालिका परिषद मंगलौर के कार्यालय में युवाओं में टीकाकरण को लेकर बेहद उत्साह दिखाई दिया नगर पालिका परिषद मंगलौर के वैक्सीनेशन सेंटर पर लगभग दो सौ लोगों ने वैक्सीन लगवाई जिनमें युवा युवाओं की भागीदारी ज्यादा दिखाई दी ।पालिका कार्यालय में बनाए गए सेंटर पर 18 से 45 साल के लोग वैक्सीनेशन के लिए लंबी-लंबी कतार में अपनी बारी आने का लाइन में खड़े दिखाई दिए।
वैक्सीनेशन के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला वही इस बाबत सेंटर प्रभारी अधिशासी अधिकारी अज़हर अली ने बताया कि पालिका परिषद में हेल्प डेस्क पर बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन भी करा रहे हैं वैक्सीनेशन कराने के लिए महिलाएं भी पहुंच रही है वैक्सीनेशन के लिए लोगों में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है।
तीन दिन हो चुके हैं लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए पालिका के कार्यालय में पहुंच रहे हैं नगर पालिका परिषद ने वैक्सिनेशन के लिए बेहतर इंतज़ाम किये हैं। अस्पताल का स्टाफ भी अपना पूरा सहयोग दे रहा है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला