आरिफ नियाजी
रूडकी के गुलाब नगर स्थित साइंटिस्ट फ़रज़न्द हुसैन इस्लामिक इंटरनेशनल एकेडमी कोरोना काल मे गरीब लोगों के लिए मसीहा साबित हुई है एकेडमी प्रबन्धन द्वारा गरीब लोगों को राशन उपलब्ध कराया है जिसमें आटा चीनी तेल और रसोई का सभी ज़रूरी सामान शामिल है। आज 25 लोगों को राशन उपलब कराया गया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस मोके पर एकेडमी के प्रबंधक अब्दुल कुद्दुस ने बताया की एकेडमी की डायरेक्टर शबाना हुसैन और तारीख हुसैन हमेशा गरीबों और असहाय लोगों की मदद को लेकर आगे रहे हैं उन्होंने पहले भी अपनी खिदमात को अंजाम दिया है लॉकडाउन लगने से जहां गरीब और मज़दूर लोगों के सामने रोजी रोटी का कमाना बेहद मुश्किल हो जाता है वही अब फ़रज़न्द हुसैन एकेडमी ने ऐसे लोगो की मदद का बीड़ा उठाया है जो गरीब हैं ये राहत निरन्तर आगे भी जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं हो सकती गरीब की सेवा करने से रूहानी सकून हासिल होता है। अब्दुल कुद्दुस ने बताया कि आज गुलाबनगर के 25 परिवारों तक राशन पहुंचाया गया है 25 लोगों को दो दिन बाद राशन दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि फ़रज़न्द हुसैन एकेडमी समय समय पर लोगों की मदद के लिए आगे आती रही है पहले कोरोना काल के समय मे भी साइंटिस्ट फ़रज़न्द हुसैन इस्लामिक इंटनेशनल एकेडमी द्वारा काफी लोगों तक मदद पहुंचाई जा चुकी है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला