Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूडकी के खंजरपुर गांव निवासी महिला ने लगाया अपने बहनोई और मां पर बेशकीमती भूमि हड़पने का गंभीर आरोप,पुलिस जुटी जांच में

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रूडकी  की खंजरपुर गांव निवासी एक महिला ने अपनी मां पर हकतल्फ़ी करने का गंभीर आरोप लगाया है। उसने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन कोतवाली के साथ साथ तहसील प्रशासन से भी की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जानकारी लेने में जुटी है।दरअसल  खंजरपुर गांव निवासी मेहरुन्निसा पत्नी सद्दाम  ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी सगी मां साबरी पत्नी मकसूद का बेशकीमती भूमि का वाद 32/2020 पिछले लंबे समय से सिविल जज न्यायालय रूडकी में विचाराधीन है

साबरी का दामाद आकिल अपनी सास के साथ मिलकर उक्त करोड़ों की भूमि को खुर्द बुर्द करना चाहता है। इतना ही नहीं भंगेड़ी स्थित खाता संख्या 432 और खसरा नम्बर 550 जिसका कुल रकबा 0.7980 हेक्टेयर है  जिस पर आरोपी कालोनी काटना चाहता है उक्त भूमि  पर आरोपी ने कब्जा करना भी शुरू कर दिया है। इस भूमि पर ईंट भी लगादी गई  है जबकि एस डी एम रूडकी ने उस भूमि पर यथास्थिति बनाये रखने के आदेश जारी किए हैं।

मेहरुन्निसा का आरोप है कि  उसकी मां साबरी  को बहन खेरुन्निसा और उसका पति आकिब  निवासी पठानपुरा  गुमराह करके बेशकीमती भूमि को हड़पना चाहता है। जबकि वो तीन सगी बहने हैं सभी को बराबर का हिस्सा जाता है। फिलहाल तहसील प्रशासन के साथ साथ सिविल लाइन कोतवाली पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुटी है।इस बाबत सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369