आरिफ नियाज़ी
रूडकी की खंजरपुर गांव निवासी एक महिला ने अपनी मां पर हकतल्फ़ी करने का गंभीर आरोप लगाया है। उसने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन कोतवाली के साथ साथ तहसील प्रशासन से भी की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जानकारी लेने में जुटी है।दरअसल खंजरपुर गांव निवासी मेहरुन्निसा पत्नी सद्दाम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी सगी मां साबरी पत्नी मकसूद का बेशकीमती भूमि का वाद 32/2020 पिछले लंबे समय से सिविल जज न्यायालय रूडकी में विचाराधीन है
साबरी का दामाद आकिल अपनी सास के साथ मिलकर उक्त करोड़ों की भूमि को खुर्द बुर्द करना चाहता है। इतना ही नहीं भंगेड़ी स्थित खाता संख्या 432 और खसरा नम्बर 550 जिसका कुल रकबा 0.7980 हेक्टेयर है जिस पर आरोपी कालोनी काटना चाहता है उक्त भूमि पर आरोपी ने कब्जा करना भी शुरू कर दिया है। इस भूमि पर ईंट भी लगादी गई है जबकि एस डी एम रूडकी ने उस भूमि पर यथास्थिति बनाये रखने के आदेश जारी किए हैं।
मेहरुन्निसा का आरोप है कि उसकी मां साबरी को बहन खेरुन्निसा और उसका पति आकिब निवासी पठानपुरा गुमराह करके बेशकीमती भूमि को हड़पना चाहता है। जबकि वो तीन सगी बहने हैं सभी को बराबर का हिस्सा जाता है। फिलहाल तहसील प्रशासन के साथ साथ सिविल लाइन कोतवाली पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुटी है।इस बाबत सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।





More Stories
दलित समाज के उत्पीड़न पर मुस्लिम इलाके में दौड़ी पुलिस, मामला निकला झूठा, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी पलायन की खबरें।
महुआ खबर न्यूज चैनल के रेजिडेंट एडिटर यूपी राहुल मिश्रा की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से खास मुलाकात।
नारसन क्षेत्र में सड़क हादसे रोकने के लिए यातायात पुलिस सक्रिय, उत्तम चीनी मील में गन्ना वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर।