आरिफ नियाज़ी
रूडकी पुलिस भी इंसानियत के फ़र्ज़ को बखूबी निभाने में लगी है एक तरफ भले ही कुछ लोग पुलिस को लेकर अलग अलग तरह की भ्रांतियां रखते हो पुलिस की कार्यशैली को सख्त बताते हों लेकिन पुलिस का दूसरा पहलू देखकर आप भी सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
सिविल लाइन साईं मंदिर के सामने पिछले कई दिन से सड़क किनारे भिखारी की मदद को जब कोई नहीं पहुंचा तो इस फ़र्ज़ को निभाया ट्रैफिक पुलिस ने। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर योगेश सक्सेना भी मौके पर पहुंचे बीमार भिखारी की हालत को देखकर उनका भी दिल पसीज गया उन्होंने भिखारी को उठाकर एम्बुलेंस में रखा और सिविल हॉस्पिटल भेज दिया।
जहां उसका उपचार चल रहा है। जबकि बीमार भिखारी के आसपास गंदगी ही गंदगी जमा थी लेकिन सब इंस्पेक्टर ने इसकी ज़रा भी कोई परवाह नहीं कि और अपने हाथों से उठाकर एम्बुलेंस में रखा ।योगेश सक्सेना के इस कार्य की चारों ओर सराहना हो रही है।बीमार भिखारी मेरठ का बताया जा रहा है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला