आरिफ नियाज़ी
रूडकी के मिलापनगर में एक ढाबे पर हुई मारपीट के मामले में सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमे विजय पुत्र रामकुमार,रामकुमार पुत्र नकली राम और अजय पुत्र रामकुमार शामिल हैं तीनो के खिलाफ मारपीट और बलवे जैसी गंभीर धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
दरअसल मिलापनगर ढंडेरा निवासी सनव्वर ने बीती दस दिसम्बर को पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उनके पड़ोसी राजकुमार,विजय और अजय जो एक ही परिवार के हैं उनके द्वारा उस पर जानलेवा हमला करते हुए उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट की गई।
जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई थी हंगामा इतना बढ़ा था कि मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी इस हमले में सनव्वर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका उपचार भी लंबे समय तक हॉस्पिटल में चला था।
आज सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमे मुख्य रूप से विजय अजय और रामकुमार शामिल हैं।वहीं इस बाबत कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मारपीट के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला