आरिफ नियाज़ी
रूडकी के मोहनपुरा गोलभट्टा पर खाना मंगाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर क्रॉस केस दर्ज किया है।गौरतलब है कि बीती 31 मार्च को गोलभट्टा निवासी चंद्रप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वो देर रात्रि चिकन सैंटर पर भोजन करने गए थे उंसके साथ उसका दोस्त दीपक एवं एक अन्य दोस्त भी मौजूद था आरोप था कि जब देर तक खाना नहीं आया तो इसी बीच एक व्यक्ति ने उनके साथ अभद्रता कर डाली उसका विरोध करने पर आरोपियों ने रेस्टोरेंट में मारपीट शुरू कर दी।
जिस्से तीनो दोस्त घायल हो गए। आरोप है कि किसी तरह से वो जान बचाकर मौके से घर की तरफ भागे तो आरोपियों ने घर मे गुसकर परिवार की महिलाओं समेत अन्य लोगों पर भी जानलेवा हमला कर दिया। महिलाओं के साथ जमकर अभद्रता की गई। फिलहाल सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने गोलभट्टा निवासी सचिन चौधरी, राहुल,और मोहित के खिलाफ 323,504,506,तथा 452 की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं इस बाबत कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि गोलभट्टा दो पक्षों के विवाद में एक मुकदमा ढाबा स्वामी के द्वारा कराया गया था जबकि चंद्रप्रकाश द्वारा दूसरा मुकदमा अपने भाई के घायल होने पर राहुल बालियान, सचिन चौधरी और राहुल के खिलाफ दर्ज कराया गया है जिसकी पुलिस गंभीरता से जांच करने में जुटी है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला