आरिफ नियाज़ी
देश में स्वच्छता अभियान पर भले ही सरकार करोड़ों के भारी भरकम बजट खर्च करती हों लेकिन हकीकत कुछ और ही है। भगवानपुर के बालुपर गांव में एक परिवार ऐसा भी है जिसका पक्का मकान गंदगी की चपेट में आ चुका है। आलम ये है की आस पास गंदगी जमा होने से किसान के मकान में अब बड़ी बड़ी दरारें आ चुकी हैं दीवारों पर पेड़ उगने लगे हैं जिससे परिवार को रहना दुभर हो गया है।
किसान योगेंद्र सिंह को डर है कि उसका मकान कभी भी गिर सकता है जिसमें कोई हादसा भी हो सकता है। किसान का आरोप है कि कई बार उसने इसकी शिकायत छोटे बड़े सभी अधिकारियों से कि लेकिन सिवाए कोरे आश्वासनों के कुछ हासिल नहीं हुआ। हालांकि मामला कोर्ट में भी विचाराधीन बताया जा रहा है।

दरअसल भगवानपुर के बल्लूपुर गांव निवासी किसान योगेंद्र सिंह का आरोप है कि उसके मकान के ठीक पीछे गांव की आबादी में कुछ ग्राम समाज की भूमि है जिस पर कुछ लोग गंदगी के ढेर लगा कर उस पर कब्जा करने में लगे हैं लेकिन हैरत की बात ये है की गंदगी डालने का काफी विरोध करने के बावजूद भी उनका पड़ोसी मानने को तैयार नहीं है।
वो सीएम पोर्टल से लेकर प्रधानमंत्री पोर्टल तक इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन प्रशासन उनके आदेश भी मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका अपने ही मकान में रहना दुभर हो गया है। वो पी पिछले लंबे समय से मकान के पीछे भरी गंदगी को हटवाने के लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन सभी अधिकारी उक्त भूमि को ग्राम समाज की बताकर कार्यवाही करने से पीछे हट जाते है।
उनके परिवार को अब बीमारियों ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। भगवानपुर प्रशासन भी कुछ कार्यवाही नही कर पा रहा है हालात ऐसे ही रहे तो उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास पर पूरे परिवार के साथ जाना पड़ेगा। जहां वो अपनी समस्या को प्रमुखता से रखेंगे।





More Stories
दलित समाज के उत्पीड़न पर मुस्लिम इलाके में दौड़ी पुलिस, मामला निकला झूठा, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी पलायन की खबरें।
महुआ खबर न्यूज चैनल के रेजिडेंट एडिटर यूपी राहुल मिश्रा की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से खास मुलाकात।
नारसन क्षेत्र में सड़क हादसे रोकने के लिए यातायात पुलिस सक्रिय, उत्तम चीनी मील में गन्ना वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर।