आरिफ़ नियाज़ी
रुड़की प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव के मतदान में अब कुछ ही घंटे बचे हैं ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने जहां अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है वही प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए अरविंद कश्यप और महामंत्री पद पर कमल चावला भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ व्यापारियों से वोट देने की अपील कर रहे हैं उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल व्यापारी हितों को ध्यान में रखकर कार्य करेगा।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री पद पर चुनाव लड़ रहे तेजतर्रार और युवा नेता कमल चावला ने शहर के व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि वह इस बार उन्हें व्यापार मंडल में जिता कर भेजे वह व्यापारियों के हितों का समाधान कराएंगे। अरविंद कश्यप और कमल चावला ने गणेशपुर, रामनगर, मेन बाजार, अंबर तालाब,साउथ सिविल लाइन के बाज़ार में व्यापारियों से वोट देने की अपील की।

गौरतलब है कि इस बार व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर शहर में सरगर्मियां काफी तेज है अब व्यापार मंडल के मतदान में कुछ ही घंटे बचे हैं ऐसे में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद कश्यप और महामंत्री पद के प्रत्याशी कमल चावला व्यापारियों से वोट देने की अपील करते नजर आ रहे हैं उनका दावा है कि व्यापार मंडल ने इस बार अगर उन्हें मौका दिया तो व्यापार मंडल वयापरियों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे।
कमल चावला ने दावा किया कि उन्हें सभी वयापरियों का समर्थन मिल रहा है इस बार वयापरियों मे चुनाव को लेकर बेहद उत्साह है। कमल चावला ने बताया कि वो वयापरियों की समस्याओं को बखूबी जानते हैं अगर उन्हें वयापरियों ने एक मौका दिया तो व्यापार मंडल की तस्वीर ही अलग होगी इस मौके पर मोनू चावला,ताहिर अली,सुनील,अंकित चौधरी, रवि तोमर,सौरभ पंवार,आशीष चौधरी, पंकज चौधरी, सूरज सैनी आदि मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला