Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूडकी के लंढोरा में हरीश रावत की भैंसा बुग्गी रैली में उमड़ा जन सैलाब, कार्यकर्ताओं में दिखा बेहद उत्साह

Spread the love

रूडकी के लंढोरा में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का सैंकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया इस दौरान हरीश रावत भैंसा बुग्गी पर सवार थे हरीश रावत की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई घंटों तक लंढोरा मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता भाजपा की नाकामियों के चलते आज सभी वर्ग के लोग बेहद परेशान हैं।

जहां एक तरफ महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है वहीं किसान को उसके गन्ने का भुगतान नहीं मिल पा रहा है चारों तरफ लोग बेहद परेशान है ।लेकिन अब समय आ गया है की उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी। पूर्व मूख्यमंत्री हरीश रावत का स्वागत करने के लिए कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता लंढौरा पहुंचे थे।

जिनमें पूर्व राज्य मंत्री मनोहर लाल शर्मा हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन राव शेर मोहम्मद किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी, हरीश रावत के बेटे विरेंद्र रावत, रश्मि चौधरी, उदय पुंढीर, संजय पाल, राव फरमूद,मीरहसन ,नूरहसन, विधायक ममता राकेश, अभिषेक राकेश ,राव आफाक,अनुपमा रावत अली हैदर ज़ैदी, चौधरी इस्लाम,डॉ शराफत,संजय पाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। हरीश रावत की रैली में भैंसा बुग्गी और घोड़ा बुग्गी पर बैनर लगाए कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे थे।

इस दौरान हरीश रावत की समर्थन में कॉंग्रेस कार्यकर्ता जोरदार नारेबाजी करते नज़र आए। इससे पूर्व हरीश रावत जोरासी गांव के पूर्व प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्य नूर हसन के निधन के बाद उनके आवास पर भी पहुंचे थे जहां उन्होंने परिवार को सांत्वना दी उन्होंने कहा कि प्रधान नूर हसन एक सामाजिक व्यवहारिक व्यक्ति थे जिन्होंने लोगों की बड़े पैमाने पर मदद की प्रधान नूर हसन की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369