आरिफ नियाज़ी
रूडकी गंगनहर घाट पर जल्द ही संत रविदास जी की भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी इसके लिए समाज के लोगों ने गंगनहर घाट पर संत रविदास की मूर्ति के सामने आरती का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें दलित समाज के काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी खास बात ये रही कि आरती में शहर के साथ साथ आसपास के गांव के महिला और बच्चे भी बड़ी संख्या में पहुंचे। इस दौरान आरती में महिलाओं ने भी अलग अलग भजन गाकर आरती में हिस्सा लिया।
इस दौरान गंगनहर किनारे घाट पर राहगीरों की भी भारी भीड़ जुट गई।जो आरती देखने लगे।इस मौके पर युवा नेता और प्रमुख समाज सेवी योगेश कुमार ने कार्यक्रम की कमांड संभाली और सभी लोगों से आरती में श्रद्धा के साथ बैठने की अपील की इस दौरान योगेश ने कहा कि जल्द ही गंगनहर घाट पर संत शिरोमणि गुरु रविदास की भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि रविदास का समाज मे अलग ही महत्त्व है वो गुरुओं के गुरु हैं जिन्होंने उनके समाज को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया उन्होंने कहा कि मूर्ति स्थापित होने के बाद एक भव्य मंदिर का भी आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि वो पुलिस प्रशासन के भी बेहद आभारी हैं जिनकी बड़ी सूझ बूझ के चलते आज आरती का कार्यक्रम आयोजित हुआ है और जल्द ही मूर्ति स्थापित होगी। अब प्रत्येक रविवार की शाम को रविदास जी की आरती हुआ करेगी।
प्रशासनिक अधिकारियों ने भी जल्द मूर्ति स्थापित करने का उन्हें आश्वासन दिया है जिनके वो बेहद आभारी हैं।इस मौके पर बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि भव्य मूर्ति लगाने के लिए उन्हें अपने समाज के साथ साथ सर्व समाज का भारी समर्थन मिल रहा है वो सभी लोगों के बेहद आभारी हैं।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला