आरिफ नियाज़ी।
मंगलौर के दिवंगत विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर्रहमान अंसारी उर्फ मोंटी अंसारी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) की सदस्यता ग्रहण कर उत्तराखंड की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। मोंटी अंसारी ने नई दिल्ली के तुगलक रोड स्थित रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आवास पर औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल होकर अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत की।
इस अवसर पर मोंटी अंसारी के साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला। राजनीतिक जानकारों के अनुसार उत्तराखंड में आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह कदम काफी अहम माना जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि भाजपा और राष्ट्रीय लोक दल के बीच गठबंधन होता है, तो मंगलौर विधानसभा सीट रालोद के खाते में जा सकती है, और इसी रणनीति के तहत मोंटी अंसारी ने रालोद का दामन थामा है।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मोंटी अंसारी ने जयंत चौधरी से मुलाकात कर विश्वास दिलाया कि वे राष्ट्रीय लोक दल को उत्तराखंड में मजबूती प्रदान करने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रालोद को नई दिशा और नया स्वरूप देने के लिए वे दिन-रात मेहनत करेंगे, ताकि पार्टी एक सशक्त राजनीतिक ताकत के रूप में उभर सके।
वहीं राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मोंटी अंसारी के पार्टी में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनसे उत्तराखंड में संगठन को मजबूत करने की बड़ी उम्मीदें हैं। जयंत चौधरी ने विश्वास जताया कि मोंटी अंसारी के जुड़ने से रालोद को राज्य में नई ऊर्जा मिलेगी और पार्टी नए राजनीतिक आयाम स्थापित करेगी।
इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल में शामिल होने वालों में नगर पालिका चुनाव लड़ चुके जुल्फकार अंसारी और काजी खालिद भी प्रमुख रूप से शामिल रहे। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए इसे उत्तराखंड की राजनीति में रालोद के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।